नईदिल्ली : हफ्तों से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के मुद्दे पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री लाल किले से महिलाओं के सम्मान पर लंबे व्याख्यान (लेक्चर) देते हैं लेकिन जिस पर यौन शोषण का आरोप लगता है उसे संरक्षण प्राप्त है। पहलवान आज गंगा में अपने पदक विसर्जित करने की योजना के साथ हरिद्वार पहुंचे थे।
बेटियां कह रहीं ‘पुलिस और व्यवस्था’ अब पवित्र नहीं
उन्होंने यह भी पूछा कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों को न्याय दिलाने में सरकार की ओर से अड़ियल रवैया क्यों है। उन्होंने कहा, भारत की बेटियां कह रही हैं कि ‘पुलिस और व्यवस्था’ अब पवित्र नहीं है। पिछले कुछ दिनों में सभी ने देखा है कि देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों का क्या हाल हुआ है।
आखिर जिद क्या है, बेटियों को न्याय क्यों नहीं मिल सकता?
उन्होंने ट्वीट किया, मोदी लाल किले से महिलाओं के सम्मान पर लंबा लेक्चर देते हैं, लेकिन जिस पर यौन शोषण का आरोप लगता है, उसे पूरा संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा, आखिर जिद क्या है, बेटियों को न्याय क्यों नहीं मिल सकता? बेटियों को ही कठघरे में क्यों खड़ा किया जाता है? वे अपने पदक मां गंगा में प्रवाहित करने के लिए असहाय क्यों हो गए? कांग्रेस प्रमुख ने एक अन्य ट्वीट में कहा, अपराधी को बचाओ, बेटी बचाओ नहीं। देश के गौरव को ठेस पहुंचाओ।
नरेश टिकैत और खाप पंचायत नेताओं ने रोके पहलवान
ओलंपिक पदक विजेता पहलवानों को रविवार को पुलिस ने जंतर मंतर पर उनके प्रदर्शन स्थल से जबरन हटा दिया। प्रदर्शनकारी नदी में अपने पदक प्रवाहित करने के लिए मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे, लेकिन भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नरेश टिकैत और अन्य खाप पंचायत नेताओं ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। पहलवान, बृजभूषण सिंह को तत्काल हटाने और गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं, जिनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कथित यौन शोषण के लिए दो प्राथमिकी दर्ज की हैं।