कुरुक्षेत्र: पहलवानों के विरोध के समर्थन में आयोजित खाप पंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “हम मामले पर चर्चा शुरू करने के लिए सरकार को 9 जून तक का समय दे रहे हैं। 9 जून के बाद इन बेटियों (महिला पहलवानों) के समर्थन में देश भर में प्रदर्शन और पंचायतें होंगी”।
केंद्र को दिया 9 जून तक का समय
टिकैत ने कहा कि कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि बृजभूषण से गिरफ्तारी से नीचे कुछ भी समझौता नहीं किया जाएगा और बेटियों ने भी यही कहां है। सरकार के पास नौ जून तक का समय है यदि फिर भी सरकार निर्णय नहीं ले पाती है तो बेटियों को 9 जून को उसी स्थान पर छोड़कर आएंगे जहां वह धरना दे रही थी। सरकार बातचीत करना चाहती है तो खाप पंचायतें तैयार हैं।
किसान आंदोलन की तरह कर सकते हैं प्रदर्शन
महापंचायत में बैठक के बाद सरकार को 9 जून तक का समय दिया गया है। उन्होंने कहा नौ जून को सभी भाइयों को दिल्ली ले जाकर धरने पर छोड़ दिया जाएगा, इसके बाद किसान आंदोलन की तरह शुरू किया जाएगा। इससे पहले सरकार बातचीत करे या फिर आरोपित को गिरफ्तार करें।