रायपुर : रायपुर की सड़क में लापरवाहीपूर्वक और स्टंट कर दूसरी गाड़ियों को कट मारते हुए तेजी से स्कूटी ड्राइव करने वाले नाबालिग के पिता को थाना बुलाकर पुलिस ने फटकार लगाई है। लोगों ने नाबालिगों के स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर इसे शिकायत के तौर पर पुलिस को भेजा था। इसमें अब कार्रवाई की गई है। वीडियो घड़ी चौक इलाके से मोतीबाग की ओर जाने वाली सड़क का है।
इस वीडियो में दो 15-16 साल के नाबालिग स्कूटी चला नहीं रहे, लग रहा है जैसे खेल रहे हों। सीधे गाड़ी ड्राइव करने की बजाए इसे नागिन की तरह लहराकर चला रहे हैं। आस-पास की दूसरी गाड़ियों को कट मारते हुए बढ़ रहे हैं। इनकी करतूत को एक राहगीर ने मोबाइल में कैद कर लिया। इसे ट्विटर के जरिए रायपुर पुलिस को भेजा गया। फौरन इस मामले में एक्शन लिया गया।
ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो में दिख रही स्कूटी के जरिए गाड़ी के मालिक का पता लगा लिया। जानकारी मिली की एक शख्स का नाबालिग बेटा स्कूटी लेकर निकला था और यूं सड़क पर नचा-नचाकर गाड़ी के जरिए खतरनाक स्टंट कर रहा था। इससे उसकी खुद की जान को तो खतरा था ही दूसरों पर भी जोखिम था। थाने बुलाकर पुलिस ने पिता को फटकार लगाई, बच्चे की पहचान उजागर किए बिना एक वीडियो भी बनवाया ताकि दूसरे बच्चे ऐसा न करें। इसके बाद नाबालिग और उसके पिता ने माफी मांगी।