नईदिल्ली :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन में मैच खेला जा रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत रही. भारत ने 76 रनों के स्कोर तक 3 विकेट ले लिए थे. ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट डेविड वॉर्नर के रूप में गिरा. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. वॉर्नर का केएस भरत ने कैच लपका. यह कैच बेहद मुश्किल था. इसके लिए भरत की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भारत की ओर से 22वां ओवर शार्दुल ठाकुर करने आए. इस ओवर की चौथी गेंद पर वॉर्नर ने खेलने चाहा, लेकिन गेंद विकेटकीपर से थोड़ी दूरी पर गिरने वाली थी. यह देख भरत ने हवा में छलांग लगाई और मुश्किल कैच पकड़ लिया. भरत के इस कैच की तारीफ हो रही है. भरत के कैच से टीम इंडिया पर से एक खतरा टल गया. वॉर्नर जम चुके थे. उन्होंने 43 रन बना लिए थे. लेकिन शार्दुल और भरत ने उन्हें चलता किया.
केएस भरत के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. उनकी तारीफ भी हो रही है. ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखने तक 32 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 116 रन बना लिए थे. स्टीव स्मिथ 13 रन और ट्रेविस हेड 29 रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले मार्नस लाबुशेन 26 रन बनाकर आउट हुए. उस्मान ख्वाजा खाता तक नहीं खोल पाए. वॉर्नर 43 रन बनाकर चलते बने.