नईदिल्ली : सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल मोहम्मद रिजवान का यह वीडियो अमेरिका का है. इस वक्त पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज अमेरिका में हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मोहम्मद रिजवान सड़क किनारे गाड़ी रोक कर नमाज अदा कर रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर मोहम्मद रिजवान का कार रोक कर अमेरिका के सड़क पर नमाज पढ़ने का वीडियो चर्चा का वीडियो बना हुआ है.
सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
इस वक्त मोहम्मद रिजवान संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कार से जा रहे हैं, जिसके बाद वह सड़क के किनारे कार रोक कर नमाज अदा करते हैं. मोहम्मद रिजवान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ऐसा रहा है मोहम्मद रिजवान इंटरनेशनल करियर
मोहम्मद रिजवान के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट मैचों के अलावा 57 वनडे और 85 टी20 मैच खेला है. मोहम्मद रिजवान ने 27 टेस्ट मैचों में 38.14 की एवरेज से 1373 रन बनाए हैं. जबकि इस खिलाड़ी ने 57 वनडे मैचों में 34.34 की एवरेज से 1408 रन बनाए हैं. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान के नाम 85 टी20 फॉर्मेट में 2797 रन दर्ज हैं. वहीं, मोहम्मद रिजवान वनडे और टी20 फॉर्मेट में 2-2 शतक लगा चुके हैं. जबकि इंटरनेशनल टी20 मैच में एक बार शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं. खासकर, मोहम्मद रिजवान ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है.