नई दिल्ली। क्या CoWin ऐप के जरिए लोगों का डेटा लीक हो गया है। इसे लेकर विपक्षी नेताओं की ओर से दावे किए जा रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। TMC नेता साकेत गोखले ने दावा किया है कि कोविड-19 टीकाकरण के ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म CoWin पर मौजूद डेटा लीक हो गया है।
TMC नेता साकेत गोखले ने लगाया आरोप
साकेत गोखले ने कहा कि मोदी सरकार में एक बहुत बड़ा डेटा लीक हुआ है, जिसमें सभी वैक्सीन भारतीयों के व्यक्तिगत विवरण, उनके मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पासपोर्ट नंबर, मतदाता पहचान पत्र, परिवार के सदस्यों का विवरण आदि शामिल हैं। या डेटा लीक हो चुका है और स्वतंत्र रूप से इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने सबूत के तौर पर कई स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं।
इन नेताओं का डेटा हुआ लीक
उन्होंने दावा किया कि जिन लोगों का डेटा लीक हुआ है, उनमें राज्यसभा सांसद और टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, कांग्रेस नेता जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव, अभिषेक मनु सिंघवी और संजय राउत समेत कई नेता शामिल हैं।
विपक्षी नेताओं के दावे पर सरकार ने दिया ये जवाब
हालांकि, TMC नेता के दावों पर सरकार की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है। कथित डेटा लीक पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि यह पुराना डेटा है, हम अभी भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं, हमने इसके बारे में एक रिपोर्ट मांगी है।
साकेत गोखले ने मोदी सरकार से पूछा सवाल
साकेत गोखले ने सरकार से पूछा है कि प्रत्येक भारतीय की व्यक्तिगत जानकारी, जो कोविड-19 टीकाकरण से प्राप्त हुई है, इस लीक हुए डेटाबेस पर स्वतंत्र रूप से उपलब्ध है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि जब मोदी सरकार मजबूत डेटा सुरक्षा का दावा करती है तो व्यक्तिगत जानकारी जैसे पासपोर्ट नंबर, आधार नंबर आदि कैसे लीक हो गए? उन्होंने कहा कि यह गंभीर राष्ट्रीय चिंता का विषय है।