नईदिल्ली : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की 209 रनों से करारी हार के बाद कई प्रमुख खिलाड़ियों को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसमें प्रमुख तौर पर नंबर 3 पर खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल है. इस साल पुजारा का टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन बेहद ही खराब देखने को मिला है. WTC फाइनल मुकाबले में पुजारा के बल्ले से सिर्फ 14 और 27 रनों की ही पारी देखने को मिली थी.
चेतेश्वर पुजारा का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला. पुजारा ने साल 2022 में खेले 5 टेस्ट मैचों में जरूर 45.44 के औसत से 409 रन बनाए थे. लेकिन इस साल खेले गए 5 टेस्ट मैचों में वह सिर्फ 25.86 के औसत से 181 रन ही बनाने में कामयाब हो सके. पुजारा 8 पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सके थे.
अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को जुलाई महीने में अगली टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके साथ टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले संस्करण में अपना आगाज भी करेगी. इस टेस्ट सीरीज में पुजारा की जगह पर चयनकर्ता किसी नए खिलाड़ी को टीम में मौका दे सकते हैं. ऐसे में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पुजारा की रिप्लेसमेंट के तौर पर उपयुक्त खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
1 – अभिमन्यू ईश्वरन
घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अभिमन्यू ईश्वरन को भारतीय टीम में जल्द डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. अभिमन्यू को साल 2022 दिसंबर महीने में बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में कप्तान रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल सका. अभिमन्यू ने अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 22 शतकीय और 26 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. इसके अलावा उनका बल्लेबाजी औसत लगभग 48 के आसपास का है.
2 – हनुमा विहारी
चेतेश्वर पुजारा की जगह पर जिस एक खिलाड़ी को जगह दिए जाने की सबसे ज्यादा उम्मीद है वह हनुमा विहारी हैं. साल 2021 में सिडनी टेस्ट मैच में चोटिल होने के बावजूद हनुमा विहारी ने अपने जज्बे से सभी को प्रभावित किया था. हनुमा को आखिरी बार साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच में मौका मिला था. इसके बाद से वह टीम से बाहर ही चल रहे हैं. ऐसे में विहारी अब टीम के लिए पुजारा की सबसे बेहतर रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं.
3 – बाबा इंद्रजीत
घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम से खेलने वाले 28 साल के बाबा इंद्रजीत का बल्ला पिछले कुछ घरेलू सीजन से जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बाबा इंद्रजीत का बल्लेबाजी औसत 51.85 का है. पुजारा की तरह वह भी नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं.