नईदिल्ली : भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच गंवाया. भारत की इस बड़ी हार के बाद कई दिग्गजों के बयान सामने आए थे. इन्हीं में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन भी शामिल थे. नासिर हुसैन के बयान के मुताबिक कहा गया था कि भारतीय टॉप ऑर्डर को बाबार आज़म और केन विलियमसन से सीखना चाहिए. लेकिन अब नासिर हुसैन ने साफ कर दिया है कि ये बयान उन्होंने नहीं दिया था.
नासिर हुसैन ने कहा कि उनके नाम पर तेज़ी से फैल रहा बयान पूरी तरह फेक यानी झूठा है. नासिर हुसैन ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि ये उनका बयान नहीं है. नासिर के पुराने यानी फेक बयान के मुताबिक कहा गया था, “भारतीय बल्लेबाजों से वास्तव में निराश किया है, उनके प्रशंसक यह कहने के लिए मेरे पीछे आ सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय शीर्ष क्रम को बाबर और केन विलियमसन को देखने की जरूरत है कि जब गेंद इधर-उधर घूम रही हो तो तेज़ गेंदबाज़ों को कैसे खेलते हैं. दोनों बहुत लेट खेलते हैं.”
टीम इंडिया ने लगातार गंवाया दूसरा WTC Final
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारी है. इससे पहले 2021 में खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, इस बार टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 से करारी शिकस्त का सामना किया.
कमज़ोर रही थी भारतीय बल्लेबाज़ी
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारतीय टीम की ओर से बेहद खराब बैटिंग देखने को मिली थी. ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में इंडिया पहली पारी में 296 रनों पर आलआउट हो गई थी. इसके बाद 444 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम 234 रनों पर ही सिमट गई थी. टीम की ओर से पहली पारी में रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. वहीं बाकी दोनों ही पारियों में सभी बल्लेबाज़ नाकाम दिखाई दिए थे.