छत्तीसगढ़

IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर होगी उमरान मलिक की वापसी! अर्शदीप सिंह को मिलेगी टेस्ट टीम में जगह

नईदिल्ली : जुलाई में वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेगी. दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से डोमिनिका में खेले जाने वाले टेस्ट के ज़रिए से होगी. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final गंवाने के बाद टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें यंग तेज़ गेदबाज़ अर्शदीप सिंह को टेस्ट में मौका मिल सकता है. वहीं उमरान मलिक की भी वापसी हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज़ दौरे पर खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है. इसके अलावा मोहम्मद सिराज को भी वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते रेस्ट दिया जा सकता है. ऐसे में अर्शदीप को सिंह को टीम में शामिल करने की उम्मीद बढ़ती हुई दिख रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी और सिराज दोनों को वर्ल्ड कप के मद्दे नज़र रखते हुए वनडे टीम में शामिल किया जाएगा. 

अर्शदीप सिंह मौजूदा वक़्त में इंग्लैंड में केंट क्रिकेट की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में काउटी क्रिकेट को देखते हुए अर्शदीप सिंह को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. 

उमरान मलिक की होगी वापसी, अच्छा नहीं गुज़रा आईपीएल 2023

रिपोर्ट्स की माने तो तेज़ तर्रार गेंदबाज़ उमरान मलिक की भी इस दौर पर वासपी होगी. उमरान को वनडे और टी20 सीरीज़ में मौका दिया जा सकता है. उमरान अब तक टीम इंडिया के लिए 8 टी20 और 8 वनडे मैच खेल चुके हैं. 

बता दें कि इस बार आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिका के लिए कुछ खास नहीं गुज़रा. उन्होंने सीज़न में 8 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ पांच विकेट चटकाए. वहीं आईपीएल 2022 उमरान मलिक के लिए काफी शानदार गुजरा था, जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए थे.