नईदिल्ली : भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की काफी आलोचना हुई थी. रोहित बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन रोहित आने वाले मैचों में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. उनके पास वीरेंद्र सहवाग का एक खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सहवाग के नाम दर्ज है. रोहित को यह मुकाम हासिल करने के लिए 2727 रन बनाने होंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सहवाग के नाम दर्ज है. उन्होंने 15758 रन बनाए हैं. इस मामले में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 13031 रन बनाए हैं. रोहित और सहवाग के बीच 2727 रनों की दूरी है. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. सचिन ने बतौर ओपनर भारत के लिए 15335 रन बनाए हैं.
गौरतलब है कि सहवाग का करियर शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान सहवाग ने 8586 रन बनाए. सहवाग ने टेस्ट करियर में 6 दोहरे शतक और 23 शतक लगाए. उन्होंने 251 वनडे मैचों में 8273 रन बनाए हैं. इस दौरान 15 शतक और एक दोहरा शतक लगाया. वे 19 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. दूसरी ओर रोहित ने अब तक 50 टेस्ट खेले हैं. इसमें उन्होंने 3437 रन बनाए हैं. रोहित 243 वनडे मैचों में 9825 रन बना चुके हैं.
बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ब्रेक पर है. टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. भारतीय टीम इस दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. रोहित शर्मा को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है.