छत्तीसगढ़

उस्मान ख्वाजा ने शतक जड़ने के बाद हवा में फेंका बल्ला! वायरल हो रहा जश्न का वीडियो

नईदिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने मैच के दूसरे दिन शनिवार को पहली पारी में शतक जड़कर खास उपलब्धि हासिल की. ख्वाजा टीम के लिए ओपनिंग करने आए थे. उन्होंने एक छोर को मजबूत से पकड़े रखा. ख्वाजा ने शतक के बाद जमकर जश्न मनाया. उन्होंने जश्न के बाद जोश-जोश में बल्ले को हवा में फेंक दिया. हालांकि अच्छा यह रहा कि यह किसी खिलाड़ी को नहीं लगा.

दरअसल इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम ने 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड के जो रूट ने शतक जड़ा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए. वॉर्नर 9 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन ख्वाजा ने मजबूत से छोर संभाले रखा. उन्होंने खबर लिखने तक 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए. ख्वाजा ने शतकीय पारी के बाद जमकर जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने बल्ले को हवा में उछाल दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखने तक पहली पारी में 86 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 282 रन बना लिए थे. उस्मान ख्वाजा ने 255 गेंदों में 199 रन बना लिए थे. ट्रेविस हेड अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. कैमरून ग्रीन ने 38 रनों का योगदान दिया. एलेक्स कैरी 36 रन बनाकर खेल रहे थे. ओपनर डेविड वॉर्नर कुछ खास नहीं कर सके. वे 9 रन बनाकर आउट हुए.