नईदिल्ली : ओम राउत की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘आदिपुरुष’ इस समय जबर्दस्त लाइमलाइट में है। फिल्म पर ‘रामायण’ के किरदार को गलत तरीके से दिखाने और सीन्स के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। मूवी में कई भद्दे डायलॉग्स भी हैं, जिन पर फैंस खासा नाराज हैं। प्रभास स्टारर इस मूवी पर हिंदू धर्म की भावनाओं का ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए इसके बायकॉट की मांग की जा रही है। तमाम विवादों के बीच नेटिजन्स ने ओम राउत का एक पुराना ट्वीट ढूंढ निकाला है, जिसमें उनके जरिए हनुमान पर की गई टिप्पणी को लेकर लोग उनकी क्लास लगा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ओम राउत का यह ट्वीट वर्ष 2015 का है। कथित तौर पर राउत की तरफ से किए गए इस ट्वीट में लिखा हुआ है, ‘क्या भगवान हनुमान बहरे थे? मेरे भवन के आसपास के लोग ऐसा सोचते हैं। खास तौर पर हनुमान जयंती पर जब लोग तेज ध्वनि में अप्रासंगिक गाने बजाते हैं।’
ओम राउत के इस पुराने वायरल ट्वीट ने सोशल मीडिया की हलचल बढ़ा दी है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘धर्म का धंधा बनाना बंद कर दीजिए ओम राउत जी।’ दूसरे ने लिखा है, ‘यह इंसान पल-पल अपने रंग और बयान बदलता है।’
ओम राउत का वायरल ट्वीट देखकर एक अन्य यूजर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है, ‘हिंदू देवताओं पर ऐसे विचार रखने वाले लोगों से हम रामायण पर एक अच्छी फिल्म बनाने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? आदिपुरुष हमारे इतिहास को विकृत करने और युवा पीढ़ी को उनकी जड़ों से अलग करने की बॉलीवुड की स्पष्ट साजिश है।’
तमाम विरोध के बावजूद ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। मूवी ने अपनी रिलीज डे पर 86.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, इसने दूसरे दिन 60 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, आलोचनाओं के बीच यह भी खबर आ रही है कि तमाम लोग बुक की गई टिकट को भी कैंसिल करा रहे हैं, जिससे मेकर्स को तगड़ा झटका लग सकता है।