नईदिल्ली : जिम्बाब्वे में चल रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स मुकाबलों में काफी रोमांच देखने को मिल रहा है. अमेरिका और नीदरलैंड के बीच में खेले गए मुकाबले में अमेरिकी तेज गेंदबाज अली खान का विकेट लेने के बाद जश्न का वीडियो फैंस के बीच में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अली के इस अनोखे अंदाज में विकेट लेने के बाद खुशी मनाने के तरीके को देखकर सभी क्रिकेट प्रेमी काफी हैरान रह गए.
नीदरलैंड की पारी के तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए अली खान ने आखिरी गेंद पर विक्रमजीत सिंह का विकेट अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ कर लिया. इसके ठीक बाद अली ने गेंद को अंपायर की तरफ फेंकते हुए अपनी जेब से टेप का एक टुकड़ा निकाला और मुंह पर लगा लिया. अली खान के इस तरह से जश्न मनाने के तरीके से स्टेडियम में मौजूद सभी खिलाड़ी और दर्शक दंग रह गए.
अब अली खान के इस तरह जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका कि आखिर अली ने विकेट लेने के बाद इस तरह से जश्न मनाने का फैसला क्यों किया.
नीदरलैंड ने इस मुकाबले में दर्ज की 5 विकेट से जीत
इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो यूएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का स्कोर बनाया. इसमें सयान जहांगीर ने 86 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली. नीदरलैंड की टीम ने 212 रनों के लक्ष्य का पीछा 43.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. नीदरलैंड के लिए स्कॉट एडवर्ड्स ने 67 जबकि तेजा निदामनुरु ने 58 रनों की पारी खेली.