छत्तीसगढ़

ममता का दावा- केंद्र में भाजपा छह महीने और रहेगी, फरवरी-मार्च 2024 में हो जाएंगे लोकसभा चुनाव

west bengal cm mamata banerjee claim lok sabha election feb march 2024 helicopter emergency landing

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र में भाजपा सरकार सिर्फ छह महीने और है क्योंकि अगले साल फरवरी मार्च में चुनाव हो जाएंगे। जलपाईगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने ये दावा किया। ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि बीएसएफ को निष्पक्षता से काम करना चाहिए क्योंकि भाजपा शायद कल सत्ता में ना रहे। 

फरवरी-मार्च में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव 
टीएमसी चीफ ने कहा कि अगला लोकसभा चुनाव अगले साल फरवरी मार्च में हो सकता है। ऐसे में भाजपा सरकार का कार्यकाल महज छह महीने का और है। भाजपा को अपनी हार दिख रही है और वह विभिन्न समुदायों को लुभाने की कोशिश भी नहीं कर रही है। उल्लेखनीय है कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ 30 मई 2019 को ली थी।  

बीएसएफ पर लगाए आरोप 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने जनसभा के दौरान ये भी कहा कि जो लोग सीमावर्ती इलाकों में बीएसएफ की फायरिंग में मारे गए हैं, उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता और नौकरी दी जाएगी। बनर्जी ने कहा कि वह बीएसएफ के सभी जवानों पर आरोप नहीं लगा रही हैं, वह हमारी सीमा की रक्षा करते हैं लेकिन बीएसएफ को निष्पक्षता से काम करना चाहिए हो सकता है भाजपा कल सत्ता में ना रहे लेकिन उन्हें अपनी नौकरी करनी होगी। ममता बनर्जी ने सीमावर्ती इलाकों में बीएसएफ पर मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया था। 

हालांकि बीएसएफ ने ममता बनर्जी के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया और कहा कि उनके बयान सच से परे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है।  

ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग 
जलपाईगुड़ी में जनसभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जाते हुए ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल खराब मौसम के चलते दृश्यता काफी कम थी, ऐसे में ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की सीवोक एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।