छत्तीसगढ़

पूर्व पाकिस्तानी ओपनर का बयान, कहा- विराट कोहली की कामयाबी से जलते हैं गौतम गंभीर, इसलिए…

नईदिल्ली : आईपीएल 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जॉएंट्स और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर मैच के बाद बड़ा ड्रामा देखने को मिला था. दरअसल, इस मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर भिड़ गए. वहीं, विराट कोहली और गौतम गंभीर के अलावा इस विवाद में अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक शामिल थे. इस विवाद पर फैंस के अलावा क्रिकेट के जानकारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. बहरहाल, अब पाकिस्तान के पूर्व ओपनर अहमद शहजाद ने विराट कोहली- गौतम गंभीर विवाद पर अपनी बात रखी है.

अहमद शहजाद ने कहा कि जिस तरह का व्यवहार गौतम गंभीर ने किया, उससे साफ है कि वह विराट कोहली की कामयाबी से जलते हैं. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर बिना वजह से विराट कोहली से भिड़ने का बहाना ढूढ़ते रहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर अपनी हरकतों से लखनऊ सुपर जॉएंट्स के युवा खिलाड़ियों के दिमाग को गंदा कर रहे हैं. अहमद शहजाद कहते हैं कि उस मैच में जो देखा, वह वास्तव में बेहद दुखद है. नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच जो हुआ, वह समझ आता है. यह अकसर मैदान पर होता रहता है, लेकिन गौतम गंभीर ने क्या किया?

‘तो इसका मतलब यह नहीं कि आप पूरी जिंदगी उसके साथ गलत व्यवहार करेंगे…’

गौतम गंभीर अपने देश के खिलाड़ी से भिड़ गए, और उसमें भी उस खिलाड़ी से जो इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी है. जिस तरह का रवैया गौतम गंभीर ने विराट कोहली के प्रति दिखाया, वह ठीक नहीं था. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर ने एक बार विराट कोहली के साथ प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड शेयर किया था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप पूरी जिंदगी उसके साथ गलत व्यवहार करेंगे. वह विराट कोहली की कामयाबी को पचा नहीं पा रहे हैं. विराट कोहली ने जो हासिल किया है, आपको उसके लिए उसकी इज्जत करनी चाहिए. अहमद शहजाद कहते हैं कि विराट कोहली ने इतनी कम उम्र में जितना कुछ हासिल किया है, वह गौतम गंभीर अपनी पूरी जिंदगी में हासिल नहीं कर पाए.