नईदिल्ली : टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर डालने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम पर दर्ज है. ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में 35 रन खर्चे थे. ये 35 रन भारतीय गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने बैटिंग करते हुए लिए थे. बुमराह ने यह रिकॉर्ड आज ही के दिन (2 जुलाई) एक साल पहले यानी 2022 में कायम किया था.
2022 में खेले गए भारत-इंग्लैंड टेस्ट में बुमराह नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान भी संभाल रहे थे. दोनों के बीच यह टेस्ट एजबेस्टन में खेला गया था. यह मैच का दूसरा दिन था और टीम इंडिया अपनी पहली पारी में बल्लेबाज़ी कर रही थी.
बुमराह ने ब्रॉड के इस ओवर में दो छक्के लगाए थे. इसमें एक छक्का नो बॉल पर लगा था. इसके अलावा बुमराह ने 4 चौके जड़े थे और एक सिंगल दौड़ कर लिया था. वहीं एक गेंद वाइड हुई थी जो चौके के लिए गई थी. इस तरह से यह टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर बना था. बुमराह से पहले टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा के नाम दर्ज था. लारा ने एक ओवर में 28 रन लिए थे.
मैच हार गई थी टीम इंडिया
बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 416 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब इंग्लैंड पहली पारी में 284 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 245 रन बनाए थे और इंग्लैंड के सामने 378 रनों का लक्ष्य रखा था.
इंग्लिश टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया था. इस तरह से टीम इंडिया ने 7 विकेट से मैच गंवा दिया था. बुमराह को सीरीज़ में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ का खिताब मिला था. उन्होंने सीरीज़ में 23 विकेट और बल्लेबाज़ी में 125 रन बनाए थे.