छत्तीसगढ़

वर्ल्ड कप 2023: वनडे विश्व कप में अब तक भारत के लिए सचिन ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, इस मामले में विराट तीसरे नंबर पर हैं

नईदिल्ली : वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है. इस बार टूर्नामेंट का पहला मैच अहमदाबाद में 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में मैच खेलेगी. भारतीय टीम के खिलाड़ियों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. भारत के लिए वनडे विश्व कप में सचिन तेंदुलकर ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं.

कोहली टीम इंडिया के लिए मौजूदा खिलाड़ियों की लिस्ट में वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने वनडे विश्व कप के 26 पारियों में 1030 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. सचिन पहले स्थान पर हैं. वे विश्व क्रिकेट के खिलाड़ियों की लिस्ट में भी पहले नंबर पर हैं. सचिन ने 44 पारियों में 2278 रन बनाए हैं. उन्होंने 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं.

सौरव गांगुली भारत के लिए वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. गांगुली ने 21 पारियों में 1006 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 17 पारियों में 978 रन बनाए हैं. रोहित ने इस दौरान 6 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल द्रविड़ पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 21 पारियों में 860 रन बनाए हैं. 

बता दें कि ओवर ऑल लिस्ट में सचिन के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग हैं. पोटिंग ने 42 पारियों में 1743 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 35 पारियों में 1532 रन बनाए हैं. वे 5 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं. ब्रायन लारा चौथे नंबर पर हैं. लारा ने 33 पारियों में 1225 रन बनाए हैं.