छत्तीसगढ़

जब तक आप कोशिश नहीं करेंगे तो सीखेंगे नहीं, भारतीय टीम में चुने गए तेज गेंदबाज ने धोनी से मिली महत्‍वपूर्ण सलाह का किया खुलासा

नई दिल्‍ली : बंगाल और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच 12 जुलाई से सीरीज की शुरुआत होगी।

मुकेश कुमार ने पिछले तीन सीजन में घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन किया और आईपीएल 2023 में भी सराहनीय प्रदर्शन किया। कुमार ने आईपीएल 2023 में 10 मैचों में सात विकेट चटकाए। मुकेश कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में 12 रन की रक्षा करके दिल्‍ली को मैच भी जिताया था।

मुकेश कुमार ने आईपीएल 2023 में अपनी प्रगति के बारे में बताया। उन्‍होंने साथ ही बताया कि एमएस धोनी से क्‍या महत्‍वपूर्ण सलाह मिली थी। कुमार ने इंटरव्‍यू में कहा, ”मैं हमेशा से धोनी भैया से मिलना चाहता था और कुछ चीजें पूछना चाहता था। यह आईपीएल के कारण हो सका। मैं उनसे मिला और पहली बात पूछी कि वो कप्‍तान या विकेटकीपर होने के नाते अपने गेंदबाज से सबसे पहले क्‍या कहते हैं?”

धोनी से क्‍या सलाह मिली?

तेज गेंदबाज ने कहा कि एमएस धोनी ने उन्‍हें नई चीजें आजमाने को कहा और इसे क्रिकेटर के रूप में प्रगति के लिए जरूरी बताया। मुकेश ने कहा, ”एमएस धोनी ने मेरे कंधे पर हाथ रखा और कहा- मैं हर गेंदबाज से यह कहता हूं कि जब तक आप कोशिश नहीं करेंगे तो सीखेंगे नहीं। उन्‍होंने कहा कि आपको वो ही करने की जरुरत है जो आप चाहते हैं। अगर आप नहीं करेंगे तो सीखेंगे नहीं। उन्‍होंने कहा कि नतीजे की परवाह नहीं करो। बस जाओ और कोशिश करो। उन्‍होंने यह बात मुझे बहुत अच्‍छी तरह समझाई।”

ईशांत शर्मा से काफी मदद मिली

मुकेश कुमार ने आईपीएल में मौका देने के लिए दिल्‍ली कैपिटल्‍स का शुक्रिया अदा किया। उन्‍होंने कहा, ”मैं दिल्‍ली कैपिटल्‍स का आभारी हूं कि उन्‍होंने मुझे मौका दिया। आईपीएल से बहुत कुछ सीखने को मिला। आईपीएल से पहले मैंने रणदेब भैया से बातचीत की थी कि दबाव को कैसे संभालना है। ईशांत शर्मा ने मेरी काफी मदद की। इस तरह गेंदबाजी कर। इस एंगल से गेंदबाजी करने की कोशिश कर। पिच पर कहां गेंदबाजी डालने की कोशिश करूं। यह सब ईशांत शर्मा ने सिखाया। उन्‍होंने मुझे अपनी गेंदबाजी में ज्‍यादा से ज्‍यादा शैली विकसित करने को कहा।”