छत्तीसगढ़

Canada: खालिस्तानियों ने भारतीय राजनयिकों को दी धमकी, जगह-जगह लगाए पोस्टर, भारत ने जताई नाराजगी

canada khalistan rally posters put everywhere warns indian diplomats hardeep singh nijjar murder

ओंटारियो। कनाडा में भारतीय राजनयिकों के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैलाने और उन्हें धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसके बाद भारत ने नई दिल्ली स्थित कनाडा के उच्चायुक्त को समन जारी कर बुलाया है। बता दें कि कनाडा में खालिस्तान समर्थक 8 जुलाई को एक रैली का आयोजन करने जा रहे हैं। इस रैली से पहले भारतीय राजनयिकों को जगह-जगह पोस्टर्स लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में भारतीय राजनयिकों को धमकी दी गई है। 

बता दें कि कनाडा में खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और महावाणिज्य दूत अपूर्व श्रीवास्तव के खिलाफ जगह-जगह पोस्टर्स लगाए गए हैं। खालिस्तानियों का आरोप है कि बीते दिनों कनाडा के सरे में हुई खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय राजनयिकों की भी भूमिका थी। हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था और भारत में वांछित था। हरदीप की बीती 18 जून को कनाडा के सरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।  

भारत ने खालिस्तानियों की रैली को लेकर कनाडा सरकार के सामने चिंता जाहिर की है। इस पर कनाडा की विदेश मंत्री मेलिनी जॉली ने कहा कि हमारी सरकार भारतीय राजनयिकों के संपर्क में हैं। कनाडा विएना कन्वेंशन के शर्तों का पालन करेगा और राजनयिकों की सुरक्षा को गंभीरता से लेता है। कनाडा की विदेश मंत्री ने कहा कि कुछ लोग, पूरे समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।  

इससे पहले सोमवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कहा कि भारत ने अपने सहयोगी देशों कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया से कहा है कि वह खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, वरना कट्टरपंथियों के चलते हमारे संबंधों में कड़वाहट आ सकती है। बीते दिनों कनाडा में एक कार्यक्रम के दौरान देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या से जुड़ी झांकी प्रदर्शित की थी। इससे भी दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया था।