कोरबा। जिले में आज दो सड़क हादसे हुए. जिनमें से एक में चालक बुरी तरह घायल हो गया है. वहीं दूसरे मामले में जीजा साले की मौत हो गई है.
तड़के सुबह अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहा भारी वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया. तेज रफ्तार वाहन डेंगू नाला स्थित डिवाइडर पर टकराने से वाहन का चालक स्टीयरिंग में फंसा रहा. घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद चालक को निकाला गया.
घटना की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिर घंटों मशक्कत के बाद फंसे चालक को बाहर निकाला गया. चालक को निकालने के बाद जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना कर दिया गया है.
जीजा साले की मौत
इधर बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाई पट्टी के पास सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई. तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. मृतक रजगामार गोड़मा निवासी अंजोर सिंह, सोनपुरी निवासी अपने साले 22 वर्षीय जनी राम के साथ बाइक से सोनपुरी से बालको काम से आ रहे थे. तब ये हादसा हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची 108 की संजीवनी एक्सप्रेस से दोनों को मोडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.