नईदिल्ली : पिछले दिनों पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारत-पाकिस्तान मैच पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत-पाकिस्तान मैच तकरीबन हर बार एकतरफा रहा है. भारत ने इन मैचों में पाकिस्तान को हराया है. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच के लिए लोगों में गजब का उत्साह रहता है, लेकिन बीते कई सालों में क्वॉलिटी मैच नहीं हुए हैं. भारतीय टीम का पाकिस्तान पर दबदबा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा था कि वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मजेदार मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच क्वॉलिटी क्रिकेट देखने को मिलेगी.
सौरव गांगुली के बयान पर बासित अली ने क्या कहा?
बहरहाल, अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने सौरव गांगुली के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बासित अली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट और बीसीसीआई में प्रशासक के तौर पर सौरव गांगुली का सम्मान करता हूं, लेकिन उन्होंने भारत-पाक मैच पर जो बयान दिया है, उससे इत्तेफाक नहीं रखता हूं. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि सौरव गांगुली शानदार कप्तान रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम को कई बेहतरीन युवा खिलाड़ी दिए हैं, लेकिन उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच पर जो बयान दिया है, मुझे उससे काफी हैरानी हुई है. बासित अली अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी बात रख रहे थे.
‘सौरव गांगुली माइंड गेम खेल रहे हैं…’
बासित अली का मानना है कि सौरव गांगुली माइंड गेम खेल रहे हैं. साथ ही उन्होंने यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का उदाहरण दिया. बासित अली ने कहा कि उस मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था, तो कैसे कह सकते हैं कि भारत-पाकिस्तान मैच एकतरफा होता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान को हराया, उस मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान को इसलिए हार पाई क्योंकि विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी. बासित अली कहते हैं कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तुलना में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच कहीं नहीं टिकता… भारत-पाकिस्तान मैच देखने वाले फैंस की तादाद भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने वाले फैंस की तुलना में काफी ज्यादा है.