छत्तीसगढ़

IND vs WI: विराट और रोहित को टी20 से बाहर रख सकती है अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति, हार्दिक ही होंगे कप्तान!

नईदिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का जल्द हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा नवनियुक्त पुरुष सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की अगुआई में बैठक होगी। माना जा रहा है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को एक बार फिर से टी20 टीम से बाहर रखा जा सकता है। हार्दिक पांड्या को एक बार फिर से टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

कार्यवाहक मुख्य चयनकर्ता शिवसुंदर दास की अगुआई में चार सदस्यों की चयन समिति ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम का चयन किया था। अब अजीत अगरकर इस चयन समिति के साथ जुड़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार (पांच जुलाई) को ही बैठक होगी। इस दौरान टीम का चयन हो सकता है। चयनकर्ता एक बार फिर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में युवाओं को मौका देना चाहते हैं। ऐसे में रोहित और कोहली की जगह फिर नहीं बनेगी।

वनडे विश्व कप के बाद टी20 में हो सकती है सीनियर्स की वापसी
विराट और रोहित टी20 विश्व कप 2022 के बाद इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं। चयनकर्ता उस समय से हार्दिक की कप्तानी में युवाओं को मौका दे रहे हैं। माना जा रहा है कि अगरकर की अगुआई में भी इस सिलसिले को जारी रखा जा सकता है। कोहली और रोहित के अलावा मोहम्मद शमी भी टी20 विश्व कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं। चयनकर्ता अभी हार्दिक को टी20 का नियमित कप्तान नहीं बनाना चाहते हैं। सीनियर खिलाड़ी वनडे विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं।

मोहित, रिंकू और यशस्वी का हो सकता है चयन
माना जा रहा है कि रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और मोहित शर्मा को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में चुना जा सकता है। यशस्वी को टेस्ट में तो चुना गया है लेकिन वह वनडे टीम में नहीं हैं। रिंकू ने आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में मैच फिनिश करने की अपनी क्षमता से सबको प्रभावित किया है। वहीं, मोहित ने शानदार वापसी की है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए 14 मैच में 27 विकेट हासिल किए थे। मोहित के पास 2014 में टी20 विश्व कप और 2015 में वनडे विश्व कप खेलने का अनुभव है।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।