छत्तीसगढ़

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का चैलेंज- किसी भी टीम से कहीं भी खेलने को तैयार, वर्ल्ड कप पर कही यह बात

ODI WC: Babar Azam says Pakistan ready to play against anyone and anywhere in the upcoming World cup in India

कराची। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। फैंस 15 अक्तूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच में करीब एक लाख 32 हजार दर्शकों के बीच यह मैच खेला जा सकता है। हालांकि, अभी पाकिस्तान की टीम सरकार की अनुमति का इंतजार कर रही है। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सभी टीमों को खुला चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा है कि वह किसी भी टीम से कहीं भी खेलने को तैयार हैं।

आईसीसी ने पीसीबी के वेन्यू बदलने की मांग को ठुकराया था

ODI WC: Babar Azam says Pakistan ready to play against anyone and anywhere in the upcoming World cup in India

भारत बनाम पाकिस्तान – फोटो : सोशल मीडिया 

दरअसल, बाबर का यह बयान उस मामले के बाद आया है जब आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग को ठुकरा दिया था। पीसीबी ने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के वेन्यू को बदलने की मांग की थी। पीसीबी अफगानिस्तान से चेन्नई के चेपक में और ऑस्ट्रेलिया से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में नहीं भिड़ना चाहता था। साथ ही भारत के खिलाफ अहमदाबाद में भी नहीं खेलने की इच्छा जताई थी। हालांकि, आईसीसी ने सभी मांगों को ठुकरा दिया था।

बाबर आजम ने क्या कहा?

बाबर आजम ने कहा, ” मुझे फर्क नहीं पड़ता हम किस टीम से कौन से मैदान पर खेलते हैं। मुझे लगता है हम विश्व कप खेलने जा रहे हैं, केवल भारत के खिलाफ नहीं। हमारा ध्यान केवल एक (भारत) टीम पर नहीं हैं, वहां नौ और टीम होंगी जिन्हें हराकर ही हम फाइनल में पहुंच सकते हैं।”

आईसीसी के वेन्यू बदलने की मांग को ठुकराने पर बाबर ने कहा, “एक पेशेवर खिलाड़ी होने के तौर पर, जहां भी क्रिकेट खेला जाएगा, जहां भी मैच होंगे, वहां पाकिस्तान की टीम जाएगी और खेलेगी। हम हर देश में हर परिस्थिति में प्रदर्शन करना चाहते हैं।”

पांच मैदानों में वर्ल्ड कप मैच खेलेगा पाकिस्तान

अहमदाबाद के अलावा पाकिस्तान को हैदराबाद, चैन्नई, बैंगलुरू और कोलकाता समेत पांच मैदानों में मैच खेलने हैं। विश्व कप से पहले पाकिस्तान को जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इस पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने कहा कि हम ब्रेक के बाद फिर से खेलने के लिए उत्साहित हैं और विश्व कप से पहले कोशिश यही रहेगी कि तैयारी अच्छी हो। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 16 जुलाई से गॉल में और दूसरा टेस्ट 24 जुलाई से कोलंबो में खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप

एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा 

इसके बाद पाकिस्तान, भारत और श्रीलंका समेत एशियाई टीमें अगस्त में होने वाले एशिया कप में भी हिस्सा लेंगी। एशिया कप 31 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक चलेगा। एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान और सुपर-फोर और फाइनल समेत नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। वहीं, वर्ल्ड कप की शुरुआत पांच अक्तूबर से गत चैंपियन इंग्लैंड और गत-उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगी। दो सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे। वहीं, फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा।