लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हिन्दू लड़की अचानक से 5 वक्त की नमाज पढ़ने लगी और मानव बम बनकर इस्लाम के लिए शहादत देने की तैयारियों में जुट गई, मगर उसके पिता ने पुलिस थाने में शिकायत कर दी, जिसके बाद इस्लामी धर्मांतरण के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। खेड़ा की निवासी इस लड़की ने इस्लाम कबूल कर लिया था और परिवार को भी मुस्लिम बनने के लिए बोल रही थी। इस मामले में राहुल अग्रवाल (अब राहिल), मोहम्मद अब्दुल्ला (पहले सौरभ खुराना) और मुशीर सैफी आरोपी हैं।
दरअसल, राहुल (अब राहिल) नोएडा की एक कंपनी में उक्त लड़की के साथ नौकरी करता था। इसी दौरान उसने लड़की से नजदीकियाँ बढ़ाईं और उससे इस्लाम कबूल करवाकर मुस्लिम बना दिया। खुद राहुल का भी 2017 में धर्मान्तरण हुआ था और उसका नाम राहिल हो गया था। उसकी पत्नी अब्दुल्ला की साली है, जो पहले सौरभ खुराना हुआ करता था। राहिल ने मोबाइल पर ही हिन्दू लड़की के साथ निकाह कर लिया था, जिसमें कांफ्रेंस पर मस्जिद से एक मौलवी और गवाह भी मौजूद थे। राहिल के मोबाइल फोन में लड़की के अश्लील वीडियोज भी पाए गए हैं।
राहिल खेड़ा इस हिन्दू लड़की के साथ ही, अपने साथ जॉब करने वाली एक अन्य गैर-मुस्लिम लड़की को भी धर्मांतरण के लिए फँसाने में लगा हुआ था। उसके मोबाइल में मिले एक मैसेज में लिखा हुआ है कि, ‘हाँ यार, सब भूल गया मैं। सबसे दूर, नकली चीजों से, अल्लाह का डर और बढ़ गया, अब और पाक रहूँगा इंशाअल्लाह, तू भी तौबा कर ले।’ वहीं, मुशीर सैफी बीटेक की पढ़ाई कर रहा था, साथ ही बच्चों को कोचिंग पढ़ाता था। इन लोगों के द्वारा नेपाल-कर्नाटक सहित कई इलाकों के गैर-मुस्लिमों का धर्मांतरण कराए जाने की बात पता चली है। यह भी पता चला है कि, राहिल 30 से अधिक हिन्दू लड़कियों के सम्पर्क में था और उन्हें इस्लाम में लाने के लिए साजिशें रच रहा था। राहिल उन्हें भगोड़े इस्लामी उपदेशक ज़ाकिर नाइक के वीडियो भेजकर उनका ब्रेनवाश कर रहा था।
राहिल भी मुशीर सैफी के पास ट्यूशन पढ़ चुका था। राहिल खेड़ा की उक्त लड़की भी परिवार के साथ जन्नत जाने की बातें करती थी। इस्लामी धर्मांतरण के इस पूरे रैकेट में देवबंद मदरसे के छात्र, कोचिंग संचालक और निजी कंपनियों के कर्मचारी शामिल हैं। ये लोग अब तक 7 लोगों को मुस्लिम बना चुके थे। राहिल भी संगम विहार में मुशीर से ट्यूशन पढ़ने वक़्त ही उकसाया गया था। आरोपितों के बैंक अकाउंट खंगाले जा रहे हैं। राहिल के मोबाइल से 650 पन्नों के संदिग्ध व्हाट्सएप्प चैट मिले हैं। बता दें कि, ऐसा ही कुछ फिल्म द केरला स्टोरी में भी दिखाया गया था कि, किस तरह गैर-मुस्लिम लड़कियों का धर्मान्तरण करवाकर उन्हें आतंकवाद के रास्ते पर धकेल दिया जाता है, लेकिन बुद्धिजीवियों ने उसे झूठ बताया था। ग़ाज़ियाबाद की यह हिन्दू लड़की भी मुस्लिम बनने के बाद मानव बम बनकर फटना चाहती थी और इस्लाम के नाम पर शाहदत देना चाहती थी, उसे जन्नत की लालच दी गई थी।