नई दिल्ली। कप्तान हरमप्रीत कौर (54) के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। भारत ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश का पहला विकेट 27 के स्कोर पर गिरा। शाति रानी 22 रन बनाकर पूजा वस्त्रकार का शिकार बनीं। शमीमा सुल्ताना को मिन्नू मणि ने 17 के स्कोर पर जेमिमा के हाथों कैच आउट करवा दिया।
दो बल्लेबाज हुए रन आउट
भारत ने 78 के स्कोर पर बांग्लादेश के 4 विकेट गिरा दिए थे। शोर्ना एक्टर ने टीम के लिए संघर्ष किया, लेकिन वह भी बड़ी पारी नहीं खेल सकीं। वह 28 रन बनाकर नाबाद लौटीं। वह टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। भारत के लिए तीन गेंदबाजों को विकेट मिले। पूजा वस्त्राकर, शेफानी और मिन्नू मणि को एक-एक विकेट मिला। दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
भारत शुरुआत रही बेहद खराब
बांग्लादेश के 115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। शेफाली वर्मा पहले ओवर की तीसरी गेंद पर बिना रन बनाए आउट हो गईं। स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को आगे बढ़ाया। अभी टीम का स्कोर 21 ही पहुंचा था कि जेमिमा (11) भी पवेलियन लौट गईं।
भारत ने बनाई 1-0 से बढ़त
स्मृति मंधाना 30 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और यास्तिका भाटिया ने संभल कर खेलते हुए टीम को जीत तक लेकर गईं। बांग्लादेश की तरफ से सुल्ताना खातून को दो विकेट मिले। मारुफा एक्टर को एक विकेट मिला।