छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : साथियों के साथ मिलकर एटीएम में पैसे डालने वाले ने ही उड़ाए 6 लाख, 24 घंटे के अंदर दबोचे गए 3 आरोपी

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले में ATM तोड़कर कैश चोरी की वारदात का खुलासा हो गया है। इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि ATM में रकम डालने वाला ही निकला। मुख्य आरोपी युवराज चंद्राकर के साथ उसके 2 साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मामला हथबंद थाना इलाके का है।

पुलिस ने सायबर सेल की मदद से 24 घंटे के अंदर इसका खुलासा किया और आरोपियों को धर दबोचा। जिनके पास से चोरी की गई 6 लाख रुपए की राशि और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी जब्त की गई है। शुक्रवार देर रात आरोपियों ने मशीन तोड़कर अंदर रखी रकम पार की थी।

पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि, घटना महज पांच से 10 मिनट के अंदर हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरू की और 24 घंटे में आरोपियों तक पहुंच गई। वारदात का मुख्य आरोपी युवराज चंद्राकर है जो ATM में पैसे डालने का काम करता है।

आरोपी ने 2 दिन पहले ही ATM में 6 लाख रुपए की रकम डाली थी और फिर अपने 2 साथियों के साथ चोरी का प्लान बनाया। युवराज चंद्राकर ने अपने 2 साथियों शुभम यादव और शुभम महावर को ATM की चाबी दी और पासवर्ड भी बताया। पासवर्ड जानने के बाद दोनों आरोपी ATM पहुंचे और रकम निकालकर फरार हो गए थे। पुलिस ने साइबर सेल की मदद लेकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी की गई रकम भी बरामद कर ली है।