छत्तीसगढ़

IND vs WI: पहले पिता और अब बेटे के खिलाफ खेलेंगे विराट कोहली, सिर्फ सचिन ही ऐसा करने में हुए कामयाब

नईदिल्ली : भारतीय टीम जब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने उतरेगी तो पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के साथ एक खास लिस्ट में शामिल हो जायेंगे. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा. विंडीज टेस्ट टीम में तेगनारायण चंद्रपॉल भी शामिल हैं, जो दिग्गज खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं.

विराट कोहली ने जब 12 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था, तो उस समय उन्होंने शिवनारायण चंद्रपॉल के खिलाफ खेला था. जिनका रिकॉर्ड इस फॉर्मेट में हमेशा टीम इंडिया के खिलाफ काफी शानदार देखने को मिला है. अब जब कोहली फिर से वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर खेलने उतरेंगे तो उनके सामने शिवनारायण के बेटे तेगनारायण होंगे.

पिता के बाद बेटे के खिलाफ भी मुकाबला खेलने वाले विराट कोहली एक ऐसे खास क्लब में शामिल हो जायेंगे, जिसमें अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही शामिल थे. सचिन ने अपने करियर में एक ऐसी पिता-पुत्र की जोड़ी का सामना किया है. साल 1992 में सचिन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ज्योफ मार्श के खिलाफ खेला था. इसके बाद साल 2011-12 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सचिन ने ज्योफ मार्श के बेटे शॉन मार्श का सामना किया था.

अब तक टेस्ट फॉर्मेट में तेगनारायण का दिखा शानदार फॉर्म

वेस्टइंडीज टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपॉल के अब तक के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो काफी शानदार रहा है. तेगनारायण ने 6 मैचों की 11 पारियों में 45.30 के औसत से कुल 453 रन बनाए हैं. इस दौरान तेगनारायण के बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है. 27 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज तेगनारायण का टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक निजी स्कोर 207 रनों का है.