नई दिल्ली। बीसीसीआई के एशिया कप के मैच तटस्थ स्थान पर खेलने की बात पर पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि अगर भारत ऐसा करेगा तो हम भी अपने विश्व कप के मैच तटस्थ स्थान पर खेलने की मांग करते हैं।
भारत में 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप की शुरुआत होनी है। हालांकि, पाकिस्तान के इस वैश्विक टूर्नामेंट में शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ है। मजारी ने कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मेरे मंत्रालय के अधीन आता है। इसलिए यह मेरा निजी विचार है कि अगर भारत अपने एशिया कप के मैच तटस्थ स्थल पर खेलना चाहता है तो हमारी भी ऐसी ही मांग विश्व कप के पाकिस्तान के मैचों को लेकर है।”
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जो समिति बनाई है, उसका नेतृत्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो करेंगे और मेरे सहित 11 मंत्री इसका हिस्सा होंगे। हम सभी मामलों पर चर्चा करेंगे और अपने सुझाव प्रधानमंत्री को देंगे जो इस पर अंतिम निर्णय लेंगे।”
पाकिस्तान को मिले एशिया कप की मेजबानी
मजारी ने कहा, “बीसीसीआई और पीसीबी में महीने तक एशिया कप के स्थल को लेकर खींचतान चली, जिसे नियमानुसार पाकिस्तान में होना था। भारत के पाकिस्तान का दौरा नहीं करने के कारण एशियाई क्रिकेट परिषद ने हाईब्रिड माडल को स्वीकार्य किया, जिससे अब एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में होंगे। मैं हालांकि हाईब्रिड मॉडल नहीं चाहता।”
खेल मंत्री ने कहा, “मुझे यह समझ नहीं आता कि भारत सरकार अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान क्यों नहीं भेजना चाहती। कुछ समय पहले भारत की बेसबाल टीम इस्लामाबाद आई थी। इसके बाद ब्रिज टीम भी पाकिस्तान आई। उसमें 60 से ज्यादा लोग थे। पाकिस्तान की फुटबाल, हाकी और शतरंज टीमों ने भारत का दौरा किया था।”
आईसीसी की बैठक में गूंजेगा एशिया कप का मुद्दा
आईसीसी की डरबन में होने वाली वार्षिक बैठक में एशिया कप का मुद्दा उठ सकता है। पाकिस्तान ने एक बार फिर मांग की है कि एशिया कप उसकी धरती पर होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो पाकिस्तानी टीम वनडे विश्व कप में हिस्सा लेने भारत नहीं आएगी। इस मुद्दे पर अंतिम बातचीत डरबन में आईसीसी की बैठक में होगी।
पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी हाईब्रिड माडल के अनुसार, एशिया कप का आयोजन श्रीलंका और पाकिस्तान में होना है। चार मैच पाकिस्तान, जबकि बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे, लेकिन अब पीसीबी के नए अध्यक्ष जाका अशरफ के आने के बाद पूरा मामला एक बार फिर गरमाता दिख रहा है। एशिया कप प्रतियोगिता का संभावित कार्यक्रम तमाम देशों को भेज दिया गया है, लेकिन पाकिस्तान के अड़ियल रवैये के चलते इसे जारी करने में समय लग सकता है।