छत्तीसगढ़

GST को लेकर बड़ी राहत, इन चीजों पर घटा टैक्स, काउंसिल मीटिंग में मिली मंजूरी

नईदिल्ली : जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, होर्स रेसिंग और कसीनो पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का बड़ा फैसला लिया है. यह टैक्स फल वैल्यू पर लिया जाएगा. जबकि जीओएम अपनी मीटिंग पर कोई फैसला नहीं ले पा रहा था. इसका कारण गोवा की असहमति थी. गोवा ने सिर्फ प्लेटफॉर्म पर 18 फीसदी टैक्स लगाने के पक्ष में था. आज जीएसटी काउंसिल इस बात पर सहमत हुई कि गेम ऑफ स्किल और गेम ऑफ चांस के बीच कोई अंतर नहीं होना चाहिए.

वहीं दूसरी ओर सिनेमाहॉल में मिलने वाले खाने को सस्ता कर दिया है. अब वहां पर जीएसटी 5 फीसदी लिया जाएगा जोकि पहले 18 फीसदी था. साथ ही कमेटी ने कैंसर की दवाई पर से जीएसटी को पूरी तरह से हटा दिया है. साथ ही जीएसटी काउंसिल ने मल्टी यूजर व्हीकल यानी एमयूवी पर 28 फीसदी जीएसटी रेट पर 22 फीसदी कंपनसेशन सेस लगाने की सिफारिश को माल लिया है. इसमें सेडान कार को शामिल नहीं किया गया है.