नई दिल्ली । भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से डोमिनिका में होने वाला है। इस मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने नई टेस्ट जर्सी में फोटोशूट कराया, जिसकी वीडियो खुद बीसीसीआई ने शेयर की।
बता दें कि नई टेस्ट जर्सी में विराट कोहली, अजंक्यि रहाणे, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और कई खिलाड़ी को पोज देते हुए देखा जा सकता है। BCCI ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। इस दौरान बीसीसीआई ने कैप्शन लिखा, ”लाइट्स, कैमरा और एक्शन”।
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम 12 जुलाई से पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेलने वाली है। इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम में यशस्वी जायस्वाल, रुतुराज गायकवाड़ को पहली बार मौका मिला है। इस टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ी नई टेस्ट जर्सी पहने नजर आए। बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अगर बात करें भारत बनाम वेस्टइंडीज के टेस्ट रिकॉर्ड की तो बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 22 और वेस्टइंडीज ने 30 टेस्ट मैच जीते है। वेस्टइंडीज ने 16 मैच भारतीय सरजमीं पर जीते है और भारत ने 13 मैच अपने घर पर जीते।
हालांकि, पिछले दो दशक में टीम इंडिया का वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल का रिकॉर्ड रहा है। वेस्टइंडीज टीम 21 सालों से भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी है। आखिरी बार वेस्टइंडीज ने 2002 टेस्ट मैच भारत से जीता था। उस वक्त वेस्टइंडीज ने 155 रन से मुकाबला अपने नाम किया था और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी।