नई दिल्ली। एशियाई खेलों के लिए बीसीसीआई ने पुरुष क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है। शुक्रवार (14 जुलाई) की रात घोषित टीम को देखकर ऐसा लगता है कि सीनियर टीम के चयनकर्ता अब भविष्य के बारे में सोच रहे हैं। एशियाड की टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को जगह मिली है जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। एशियाई खेलों में टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे। पहले इस बात की चर्चा थी कि अनुभवी ओपनर शिखर धवन के नेतृत्व में टीम जाएगी, लेकिन उनका चयन नहीं हुआ।
एशियाई टीम के एलान के बाद टीम इंडिया के अब चार कप्तान हो गए हैं। सीनियर टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज में टीम के साथ हैं। वह टेस्ट और वनडे में टीम की संभालेंगे। उसके बाद वह स्वदेश लौट आएंगे। वेस्टइंडीज में टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे। हार्दिक पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम की कमान संभाल रहे हैं। वहीं, एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड़ नेतृत्व करेंगे और इमर्जिंग एशिया कप में भारत-ए की कमान यश ढुल के पास है।
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या – फोटो : सोशल मीडिया
रोहित के अलावा ये हैं मौजूदा तीन ‘कप्तान’
हार्दिक पांड्या: इस स्टार ऑलराउंडर को भविष्य में सीमित ओवरों में नियमित कप्तान बनाया जा सकता है। हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को 2022 में आईपीएल चैंपियन बनाया था। वहीं, 2023 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया। वह उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक 11 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने 219 रन बनाए हैं। उन्होंने आठ विकेट भी लिए हैं। हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया 11 मैचों में आठ जीत मिली है। दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई हुआ था।
यश ढुल – फोटो : सोशल मीडिया
यश ढुल: भारत को 2022 में अंडर-19 चैंपियन बनाने वाले युवा खिलाड़ी यश ढुल में कप्तानी के सारे गुण मौजूद हैं। वह इमर्जिंग एशिया कप में भारत-ए की कप्तानी भी कर रहे हैं। ढुल को भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। अगर वह अपनी कप्तानी में इमर्जिंग एशिया कप को भी जीत लेते हैं तो उनका दावा भविष्य के लिए मजबूत हो जाएगा।
ऋतुराज गायकवाड़ – फोटो : सोशल मीडिया
ऋतुराज गायकवाड़: कप्तानी को लेकर सबसे ज्यादा किसी खिलाड़ी की हो रही है तो वह ऋतुराज गायकवाड़ हैं। भारत के लिए एक वनडे और नौ टी20 मैच खेल चुके इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम में शामिल हैं। ऋतुराज एशियाई खेलों में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। वह घरेलू स्तर पर महाराष्ट्र की कप्तानी कर चुके हैं। ऋतुराज के नेतृत्व में अगर टीम इंडिया स्वर्ण पदक जीत लेती है तो वह टीम इंडिया के बैकअप कप्तान बन जाएंगे। भविष्य में उन्हें किसी फॉर्मेट में कमान मिल सकती है। इसके अलावा आईपीएल में उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को भी महेंद्र सिंह धोनी का रिप्लेसमेंट चाहिए। धोनी ज्यादा से ज्यादा एक और सीजन खेल पाएंगे। उसके बाद ऋतुराज को कप्तानी मिल सकती है।
ऋषभ पंत – फोटो : ICC
ये खिलाड़ी भी कप्तानी की दौर में शामिल
हार्दिक, यश ढुल और ऋतुराज के अलावा बीसीसीआई के पास कप्तानों की एक लंबी फौज है। टेस्ट में अजिंक्य रहाणे को वापस उपकप्तानी मिल गई है। वह अगर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो रोहित के बाद एक-दो साल के लिए कप्तान बन सकते हैं। उनके अलावा टेस्ट में ऋषभ पंत, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल भी कप्तानी की दौर में हैं। राहुल और बुमराह तो कमान संभाल भी चुके हैं। वहीं, सीमित ओवरों में हार्दिक के बाद ऋषभ पंत और केएल राहुल रेस में सबसे आगे हैं। भविष्य में ऋतुराज गायकवाड़ और यश ढुल भी बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।