छत्तीसगढ़

IND vs PAK: अपनी ही टीम पर भड़के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक, कहा- भारत नहीं गया पाकिस्तान तो करेगा अन्याय

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने अपने देश की टीम को भारत में वनडे विश्व कप में शामिल होने को लेकर बड़ा बनाया दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान, भारत नहीं गया तो वह अपने फैंस के साथ अन्याय करेगा। दरअसल, मिस्बाह चाहते हैं कि पाकिस्तान सरकार टीम को भारत जाने की अनुमति दे।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मिस्बाह ने कराची में एक कार्यक्रम में कहा, “जब अन्य खेलों में दोनों देशों के बीच मुकाबले हो सकते हैं तो क्रिकेट में क्यों नहीं। क्रिकेट को राजनीतिक संबंधों से क्यों जोड़ा जाए? फैंस को अपनी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलते देखने के मौके से दूर करना गलत होगा। यह उन प्रशंसकों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है जो पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं।”

भारत में मिलता है फैंस का समर्थन

उन्होंने कहा, “निश्चित तौर पर पाकिस्तान को विश्व कप में भारत में भी खेलना चाहिए। जितनी बार मैंने भारत में खेला है, हमने वहां दबाव और फैंस के समर्थन का आनंद लिया है, क्योंकि इससे आपको प्रेरणा मिलती है और भारत की परिस्थितियां हमारे अनुकूल होती हैं। हमारी टीम भारतीय परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है।”

सरकार की मंजूरी पर टिकी सबकी निगाहें

गौरतलब हो कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में आईसीसी और बीसीसीआई को बताया कि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण इस साल अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप में राष्ट्रीय टीम की भागीदारी सरकारी मंजूरी के अधीन है।

भारत ने राजनीतिक तनाव के कारण अपने एशिया कप मैच पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है। महीनों की अटकलों के बाद, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने घोषणा की कि यह आयोजन हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में और 9 मैच श्रीलंका में होंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 31 से होगी।