छत्तीसगढ़

यश धुल का बयान, कहा- मेरे और विराट कोहली के बीच शानदार बॉन्डिंग, लेकिन मुझे उनका आक्रामक स्वाभाव काफी पसंद है…

नईदिल्ली : शनिवार को ईमर्जिंग एशिया कप में टीम इंडिया के सामने यूएई की टीम थी. इस मैच में भारतीय टीम ने यूएई को 8 विकेट से हराया. वहीं, टीम इंडिया की जीत के हीरो कप्तान यश धुल रहे. यश धुल ने 84 गेंदों पर नाबाद 108 रनों की पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य था. टीम इंडिया ने 26.3 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. बहरहाल, इस मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान यश धुल ने विराट कोहली पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यश धुल ने विराट कोहली के लिए क्या कहा?

यश धुल ने कहा कि विराट कोहली के साथ मेरी बॉन्डिंग शानदार है. विराट भैया के साथ स्पेशल बॉन्डिंग है. उन्होंने कहा कि मैंने विराट कोहली से काफी सीखा है. खासकर, मुझे विराट कोहली का आक्रामक स्वाभाव काफी पसंद है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं, उस वक्त जिस तरह से विराट कोहली का माइंडसेट होता है, वह काबिलेतारीफ है. साथ ही उन्होंने कहा कि आप विराट कोहली से काफी कुछ सीख सकते हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यश धुल का बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

ऐसा रहा है यश धुल का करियर

यश धुल के करियर पर नजर डालें तो अब तक इस खिलाड़ी ने भारतीय अंडर-19 टीम के अलावा नॉर्थ जोन, रेस्ट ऑफ इंडिया और इंडिया-ए का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. हालांकि, अब तक आईपीएल में यश धुल महज 4 मुकाबले खेले हैं. इन 4 मुकाबलों में सय़ धुल ने 16 रन बनाए हैं. हालांकि, यश धुल ने अंडर-19 लेवल पर काफी खासा प्रभावित किया है.