छत्तीसगढ़

विंबलडन 2023 फाइनल : नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज के बीच आज खेला जाएगा फाइनल, हेड टू हेड से लेकर जानें सब

नईदिल्ली : विंबलडन मेन्स 2023 का फाइनल मैच सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच और स्पेन के कार्लोस अल्काराज के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला रविवार (16 जुलाई) को होगा. इस मैच के ज़रिए जोकोविच अपनी 24वीं ग्रैंडस्लैम जीत हासिल करना चाहेंगे, जबकि स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज अपने दूसरे स्लैम टाइटल की ओर देखेंगे. आइए जानते हैं दोनों के बीच अब हेड टू हेड मुकाबला कैसा रहा है.

मौजूदा वक़्त में कार्लोस अल्काराज नंबर वन की रैकिंग पर मौजूद हैं. एटीपी (एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल) टूर पर यह नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज के बीच तीसरा मुकाबला होगा. इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में दोनों ने ही 1-1 जीत अपने नाम की हैं. अल्काराज ने पहली बार 2022 मैड्रिड ओपन सेमीफाइनल में जीत दर्ज की थी. इसके बाद नोवाक जोकोविच ने कार्लोस अल्काराज को 2023 में फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में शिकस्त दी थी. 

  • अल्काराज ने 2022 मैड्रिड ओपन सेमीफाइनल में जोकोविच को 6-7, 7-6, 7-6 से हराया था. 
  • जोकोविच ने 2023 फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में अल्काराज को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराया था. 

जानें कुछ अहम आंकड़े

  • नोवाक जोकोविच विंबलडन मेन्स 2023 के फाइनल के ज़रिए विंबलडन का 9वां फाइनल खेलेंगे, जो रोजर फेडरर (12) के बाद किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक होंगे. यह उनका 35वां ग्रैंडस्लैम फाइनल होगा जो ओपन युग में पुरुष या महिला किसी खिलाड़ी का सर्वाधिक फाइनल होगा क्योंकि वह दिग्गज क्रिस एवर्ट (34) को पीछे छोड़ देंगे. 
  • अब तक खेले गए 8 विंबलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच ने सिर्फ एक मुकाबला गंवाया है. यानी, फाइनल में उनका रिकॉर्ड 7-1 का रहा है. जोकोविच ने 2011, 2014, 2015, 2018, 2019, 2021 और 2022 में विंबलडन फाइनल का खिताब जीता है. वे सिर्फ 2013 में हारे थे. 
  • अल्काराज विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाले तीसरे स्पेनिश खिलाड़ी बने. इससे पहले 2008 और 2010 में विजेता रहे नडाल और 1966 में खिताब पर कब्जा करने वाले मैनुएल सैंटाना फाइनल में पहुंचे थे. 
  • 2006 के फाइनल में नडाल (20 साल और 36 दिन) के बाद विंबलडन फाइनल में पहुंचने अल्काराज (20 साल 72 दिन) सबसे कम उम्र खिलाड़ी बने.