मुंबई। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। अक्तूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया समेत सभी 10 टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पांच अक्तूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से वनडे वर्ल्ड कप शुरू होगा, जबकि 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा। भारत ने 2011 में पिछली बार वर्ल्ड कप जीता था। तब टूर्नामेंट भारतीय सरजमीं पर ही खेला गया। हालांकि, इस बार भी समीकरण कुछ 2011 जैसे ही बन रहे हैं। यह समीकरण ऐसे हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या टीम इंडिया तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत पाएगी? आइए पहले जानते हैं समीकरण क्या-क्या है…
2011 और 2023 के समीकरण एक जैसे
समीकरण-1: 2011 में क्या हुआ था?
आईपीएल में अंक तालिका में नंबर-दो टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फाइनल में पहुंची थी
आईपीएल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम धोनी के नेतृत्व में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम अंक तालिका में 19 अंक लेकर पहले स्थान पर रही थी। सीएसके की टीम 18 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही थी। सीएसके की टीम आईपीएल प्लेऑफ का पहला क्वालिफायर जीतकर सीधे फाइनल में पहुंची थी।
मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर-2 में टेबल टॉपर ने हराया था
2011 आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम ने एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। इसके बाद क्वालिफायर दो में टेबल टॉपर रही टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शिकस्त दी थी और फाइनल में जगह बनाई थी।
चेन्नई की टीम ने जीता था आईपीएल
धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल जीता था और चैंपियन बनी थी। उसने फाइनल में मुंबई इंडियंस को 58 रन से हराया था।
इंग्लैंड ने एक साल पहले (2010) जीता था टी20 वर्ल्ड कप
2010 में टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था। तब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था।
भारत में हुआ था वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियन बनी थी टीम इंडिया
2011 में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की सहमेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था। हालांकि, ज्यादातर मैच भारत में ही खेले गए थे। भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। यह 1983 के बाद दूसरी बार था जब टीम इंडिया वनडे चैंपियन बनी थी।
समीकरण-2: 2023 में क्या हुआ?
आईपीएल में अंक तालिका में नंबर-दो टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फाइनल में पहुंची
इस साल आईपीएल में भी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फाइनल में पहुंची। उसके 17 अंक थे। वहीं, गुजरात की टीम 20 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रही थी। क्वालिफायर-वन में चेन्नई ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर-2 में टेबल टॉपर ने हराया
इस साल मुंबई की टीम ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को एलिमिनेटर में हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई। क्वालिफायर-2 में टेबल टॉपर (गुजरात टाइटंस) ने मुंबई को हराया था और टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था, जैसा कि 2011 में हुआ था।
चेन्नई की टीम ने जीता आईपीएल
सीएसके की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात को हराकर चैंपियन बनी। यह उनका पांचवां खिताब रहा।
इंग्लैंड की टीम ने एक साल पहले जीता टी20 वर्ल्ड कप
2011 की तरह इस वर्ल्ड कप के भी एक साल पहले यानी 2022 में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप जीता है। टीम दूसरी बार चैंपियन बनी।
भारत में है वनडे वर्ल्ड कप
2011 की तरह भारत की मेजबानी में ही वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्तूबर को चेन्नई के चेपक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। टीम नौ वेन्यू पर नौ टीमों के खिलाफ खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 15 अक्तूबर को खेला जाएगा।
भारत जीत चुका है तीन वनडे वर्ल्ड कप
2011 और 2023 विश्व कप से पहले इतनी समीकरण मिलते देख फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया एक बार फिर विश्व कप का खिताब जीतेगी। साथ ही 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म करेगी। टीम इंडिया ने 2013 में पिछला आईसीसी खिताब जीता था। तब भारतीय टीम ने धोनी के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था। भारत ने अब तक चार आईसीसी खिताब जीते हैं।
इनमें 1983 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं। 2014 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फाइनल में पहुंचकर हार गई थी। वहीं, 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। 2016 टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में हार गई थी। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान ने हराया था। 2021 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी, जबकि 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था।