नई दिल्ली। भारत ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से हरा दिया। इस तरह दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला तीन दिनों में ही खत्म हो गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल के 171 रन की पारी के बाद रविचंद्रन अश्विन के 12 विकेट (दोनों पारी मिलाकर) ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में भी भारतीय टीम फेवरेट के तौर पर उतरेगी। मौजूदा समय में टीम इंडिया की टेस्ट रैंकिंग एक है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतने पर भी भारतीय टीम नंबर-वन रैंकिंग गंवानी पड़ सकती है।
मौजूदा रैंकिंग में भारत के रेटिंग पॉइंट्स 121 हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 116 रेटिंग पॉइंट्स हैं। पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेल रही है। कंगारू फिलहाल इंग्लैंड से सीरीज में 2-1 से आगे हैं। इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास पहले स्थान पर आने का मौका होगा। आइए जानते हैं-
भारत अगर वेस्टइंडीज को 2-0 से हरा देता है
भारत अगर वेस्टइंडीज को 2-0 से हरा देता है यानी क्लीन स्वीप करता है और ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को 4-1 से हराने में कामयाब रहता है। तो ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट की शुरुआत 19 जुलाई से मैनचेस्टर में होने जा रही है। वहीं, आखिरी टेस्ट 27 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।
भारत अगर वेस्टइंडीज को 1-0 से हराता है
भारत अगर वेस्टइंडीज को 1-0 से हराता है यानी दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहता है, तो ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड को 3-1 से हराने की जरूरत होगी। यानी कंगारू यहां से कोई टेस्ट हारने का जोखिम नहीं उठा सकता है। भारत के 1-0 से जीतने पर अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को 4-1 या 3-1 से हरा देता है, तो कंगारू टीम पहले स्थान पर आ जाएगी।
अगर भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर रहता है
अगर भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त होता है तो ऑस्ट्रेलिया के पास शीर्ष पर आने के लिए दो तरीके होंगे।
- अगर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बाकी बचे दो टेस्ट ड्रॉ रहते हैं और कंगारू सीरीज 2-1 से अपने नाम करती है तो टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर आ जाएगी।
- अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज कम से कम 3-2 के अंतर से जीतती है।