छत्तीसगढ़

IND vs IRE: आयरलैंड सीरीज में राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण होंगे टीम इंडिया के कोच, जानिए वजह

नईदिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ आयरलैंड दौरे पर टीम के साथ नहीं होंगे. इसके अलावा बैटिंग और बॉलिंग कोच भी आयरलैंड में भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे. आयरलैंड दौरे पर बैटिंग और बॉलिंग कोच की जगह नेशनल क्रिकेट एकेडमी के सदस्य रहेंगे. जबकि राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे का आगाज 18 अगस्त से होगा. इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या होंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के साथ आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका में होंगे. फिलहाल, वीवीएस लक्ष्मण बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर हैं. लेकिन जब आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम के कोच होंगे, तो सितांशु कोटक या ऋषिकेश कानिटकर नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर होंगे. वहीं बॉलिंग कोच के तौर पर ट्रॉय कूले या साईराज बहुतुले को चुना जा सकता है. पिछले साल भी जब भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर गई थी, उस टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण थे.

आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया…

गौरतलब है कि भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला क्रमशः 20 और 23 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. इस दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव देखने को मिलेगा.