छत्तीसगढ़

रायगढ़: जमीन विवाद में चाची की हत्या, भतीजे ने दो दोस्तों के साथ मिलकर पहले लात-घूंसों से की बेदम पिटाई, फिर घोंट दिया गला, 3 गिरफ्तार

रायगढ़: रायगढ़ जिले के ग्राम बरडीही सोनाजोरी में चाची की हत्या के आरोपी भतीजे और उसके दोनों दोस्तों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों ने सोमो कुजूर (55 वर्ष) की पहले तो लात-घूंसों से बेदम पिटाई की, फिर उसका गला घोंट दिया। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम बरडीही सोनाजोरी निवासी बंधेराम (56 साल) ने लैलूंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 जुलाई की दोपहर करीब 3 बजे वो घर से बाहर कहीं गया हुआ था, इसी दौरान उसकी पत्नी सोमो कुजूर (55 वर्ष) जो घर में अकेली थी, उसकी कुछ लोगों ने गला घोंटकर हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। मृतका का पति जो पूंजीपथरा इलाके के किसी प्लांट में मजदूरी करता है, उसके और अन्य लोगों के बयान से पता चला कि उनके परिवार का रिश्तेदारों के साथ जमीन विवाद चल रहा है। पीड़ित पति ने अपने भतीजे पर हत्या का शक जताया, जिस पर पुलिस ने भतीजे अल्विश कुजूर (32 वर्ष) निवासी बरडीह बरपारा को हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी अल्विश ने बताया कि उसका अपनी चाची के साथ जमीन विवाद चल रहा था। इसी को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी, इसलिए उसने अपने दो दोस्तों सुशील बड़ा (28 वर्ष) और सूरज अगरिया (21 वर्ष) के साथ मिलकर महिला की लात-घूंसों से जमकर पिटाई की और इसके बाद उसका गला दबा दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई, इसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने इसके बाद दोनों आरोपियों सुशील और सूरज को भी गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।