छत्तीसगढ़

IND vs WI: 500वां मैच खेलने उतरेंगे विराट, सचिन के क्लब में होंगे शामिल; अश्विन के निशाने पर कुंबले का रिकॉर्ड

Virat Kohli will play 500th match will join Sachin Tendulkar Dravid club anil Kumble record on Ashwin target

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में गुरुवार (20 जुलाई) से खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में पारी और 141 रन से जीत हासिल की थी। यह भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। कोहली ने अब तक 499 मैच खेले हैं। उन्होंने 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 मैच देश के लिए खेले हैं।

कोहली 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी होंगे। सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले वह भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। सचिन ने अपने करियर में 664 मैच खेले थे। धोनी 538 और टीम इंडिया के मौजूदा कोच द्रविड़ 509 मैच खेले थे।

Virat Kohli will play 500th match will join Sachin Tendulkar Dravid club anil Kumble record on Ashwin target

विराट कोहली – फोटो : सोशल मीडिया 

500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीदेशमैच
सचिन तेंदुलकरभारत664
महेला जयवर्धनेश्रीलंका652
कुमार संगकाराश्रीलंका594
सनथ जयसूर्याश्रीलंका586
रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया560
महेंद्र सिंह धोनीभारत538
शाहिद अफरीदीपाकिस्तान524
जैक्स कैलिसदक्षिण अफ्रीका519
राहुल द्रविड़भारत509
Virat Kohli will play 500th match will join Sachin Tendulkar Dravid club anil Kumble record on Ashwin target

रविचंद्रन अश्विन – फोटो : सोशल मीडिया 

कुंबले से आगे निकल सकते हैं अश्विन
अश्विन ने पिछले मैच में 12 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने आठवीं बार एक मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। इस मामले में अश्विन ने अनिल कुंबले (आठ) की बराबरी कर ली थी। त्रिनिदाद में अगर वह दो पारियों में से एक पारी में भी अगर पांच विकेट से ज्यादा ले लेते हैं तो वह कुंबले से आगे निकल सकते हैं। इसके अलावा वह भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी कुंबले को पीछे छोड़ देंगे। पूर्व कप्तान कुंबले के भारत-वेस्टइंडीज मैच में 74 विकेट हैं। अश्विन के 72 विकेट हैं। उन्हें पूर्व दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ने के लिए तीन विकेट की आवश्यकता है।

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ीविकेट
कपिल देव89
मैल्कम मॉर्शल76
अनिल कुंबले74
रविचंद्रन अश्विन72
श्रीनिवास वेंकटराघवन68
Virat Kohli will play 500th match will join Sachin Tendulkar Dravid club anil Kumble record on Ashwin target

अश्विन – फोटो : BCCI/Twitter 

कुंबले को इस मामले में भी पीछे छोड़ सकते हैं अश्विन
अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 34 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। इस मामले में वह श्रीलंका के रंगना हेराथ के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। अगर वह त्रिनिदाद में एक भी पारी में अगर पांच विकेट या उससे अधिक विकेट ले लेते हैं तो कुंबले की बराबरी कर लेंगे।

टेस्ट में सर्वाधिक पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाजदेशपारी में 5+ विकेट
मुथैया मुरलीधरनश्रीलंका67
शेन वॉर्नऑस्ट्रेलिया37
रिचर्ड हैडलीन्यूजीलैंड36
अनिल कुंबलेभारत35
रविचंद्रन अश्विनभारत34
रंगना हेराथश्रीलंका34