छत्तीसगढ़

World Cup 2023: आईसीसी की डेडलाइन ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ाई! ऋषभ पंत का वर्ल्ड कप में खेलना नामुमकिन…

नईदिल्ली : आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीमों के स्क्वॉड के नाम फाइनल करने की आखिरी तारीख तय कर दी है. वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने खिलाड़ियों की लिस्ट 29 अगस्त से 5 सितंबर के बीच सबमिट कर सकती है. दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीमों को अपने खिलाड़ियों के नामों की लिस्ट 5 सितंबर तक आईसीसी को सौंपनी होगी. हालांकि, इससे पहले सभी टीमों को आईसीसी तकनीकि टीम से अप्रूवल लेना होगा. लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है.

ऋषभ पंत वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाएंगे!

दरअसल, यह तकरीबन नामुमकिन है कि बीसीसीआई तय तारीख तक आईसीसी को जो लिस्ट देगा उसमें ऋषभ पंत का नाम रहेगा. बहरहाल, अब बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की नजरें केएल राहुल पर टिक गई है. हालांकि, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है कि केएल राहुल चोट से उबर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल एशिया कप से वापसी करेंगे. इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि यह तकरीबन साफ है कि ऋषभ पंत वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाएंगे.

बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की क्या है चिंता?

केएल राहुल टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के स्थायी विकेटकीपर हैं. लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज की फिटनेस बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. हालांकि, अब केएल राहुल चोट से उबर चुके हैं, लेकिन चयनकर्ता कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. ऐसा कहा जा रहा है कि एशिया कप के दौरान केएल राहुल की फिटनेस पर करीबी नजर रखी जाएगी. इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि केएल राहुल वर्ल्ड कप के लिए कितने फिट हैं… फिलहाल, केएल राहुल बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. वहीं, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है कि केएल राहुल ने नेट्स प्रैक्टिस शुरू कर दिया है.