नईदिल्ली : पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा की प्रेम कहानी की चर्चा पूरे देश में हो रही है. सचिन से मिलने के लिए सीमा पाकिस्तान से भागकर भारत आ गई. यही नहीं, वो अपने साथ 4 बच्चों को लेकर भी आई है. हालांकि, सीमा हैदर अब सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस बीच करणी सेना ने सीमा हैदर को लेकर बड़ा बयान दिया है.
करणी सेना ने कहा है कि अगर सीमा हैदर के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो उसे पाकिस्तान के बॉर्डर पर फेंक दिया जाएगा. करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंह रावल ने कहा कि भारत कोई अनाथालय नहीं है जहां कोई भी अपने मन से चला आए और रहने लगे.
सीमा का हो फुल बॉडी स्कैन- रावल
रावल ने सीमा हैदर को पाकिस्तानी एजेंट बताया और कहा कि जिस तरह से भारत में घुसी है, वो पूरी तरह से संदिग्ध है. उन्होंने कहा कि भारत में आते समय उसकी कोई जांच नहीं की गई. मैं ऐसे शख्स को आतंकवादी कहूंगा. चेक किया जाना चाहिए था कि उसके शरीर में कहीं कोई चिप तो नहीं लगी है. पाकिस्तान के साथ हमारे रिश्ते अच्छे नहीं हैं और हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने मांग की कि सीमा हैदर के शरीर का पूरी तरह से स्कैन किया जाना चाहिए.
यूपी एटीएस की कार्रवाई का किया स्वागत
उन्होंने कहा, हम यूपी एटीएस के कदम का स्वागत करते हैं. साथ ही धमकी भी दी कि कोई एक्शन नहीं लिया गया तो सीमा हैदर को पाकिस्तान बॉर्डर पर फेंक देंगे. यूपी एटीएस ने सीमा हैदर, उसके प्रेमी सचिन और सचिन के पिता से सोमवार को नोएडा में एक अज्ञात जगह पर करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी.
उन्होंने कहा, 15 अगस्त करीब आ रहा है. इसे लेकर कोई बड़ी प्लानिंग हो सकती है. उसे इतनी तवज्जो क्यों दी गई है? उसे खुले में क्यों छोड़ दिया गया है? उसे जल्द से जल्द भारत से बाहर भेजा जाना चाहिए.