नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की शुरुआत आज से हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच ये 100वां टेस्ट है। इस सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका मिला। उन्हें ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 में शामिल किया।बता दें कि शार्दुल ठाकुर कमर में दर्द के कारण दूसरा टेस्ट खेलने के लिए उपलब्ध नहीं थे। कप्तान रोहित ने इस बात की जानकारी टॉस के दौरान दी। इसके साथ ही बीसीसीआई ने ट्वीट कर शार्दुल ठाकुर की फिटनेस पर अपडेट दिया।
दरअसल, त्रिनिदाद टेस्ट में शार्दुल ठाकुर से घातक गेंदबाजी की उम्मीदें थी। स्विंग गेंदबाजी में माहिर शार्दुल अपनी गति में लगातार मिश्रण करने और अलग-अलग वैरिएशन से गेंद फेंकने में माहिर है। उनके आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज पस्त हो जाते है। हालांकि, पहले टेस्ट मैच में उन्हें सिर्फ 1 ही विकेट नसीब हुआ था। ऐसे में दूसरे टेस्ट में वह कमर दर्द के चलते मैच के लिए फिट नहीं हुए। उनकी जगह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को प्लेइंग-11 में मौका मिला। बता दें कि शार्दुल ठाकुर ने अब तक भारत के लिए 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 विकेट झटके हैं।
IND vs WI 2nd Test: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टैगेनारिन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल