छत्तीसगढ़

मणिपुर हिंसा पर ईयू की संसद में बहस, अब जर्मनी ने दी ये प्रतिक्रिया

नईदिल्ली : पूर्वोतर राज्य मणिपुर से दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर परेड कराने का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में एक समुदाय की दो महिलाओ को निर्वस्त्र कर ले जाती हुई भीड़ दिखाई दे रही है. मणिपुर पुलिस के मुताबिक ये वीडियो 4 मई का है. वीडियो के वायरल होने के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वहीं, विपक्ष सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं. 

वहीं, जर्मनी के वाइस चांसलर ने भी मणिपुर में जारी हिंसा पर टिप्पणी की है. जर्मनी की यह टिप्पणी इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि हाल ही में मणिपुर की स्थिति को लेकर यूरोपीय यूनियन की संसद में भी चर्चा की गई थी.

यूरोपीय संसद ने मणिपुर हिंसा को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की थी. ब्रसेल्स स्थित यूरोपीय संसद में 12 जुलाई को छह संसदीय दलों ने एक प्रस्ताव पेश किया था जिसमें मणिपुर हिंसा नहीं रोक पाने के लिए मोदी सरकार और उनकी पार्टी बीजेपी की आलोचना की गई थी. प्रस्ताव में भारत सरकार से आग्रह किया गया था कि शांति स्थापित करने के लिए सरकार तुरंत जरूरी कदम उठाए.