नईदिल्ली : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मणिपुर में हो रही हिंसा पर बीजेपी को घेरा है. राउत ने कहा, मणिपुर में जो हो रहा है, उसे पूरा विश्व देख रहा है. मणिपुर की हालत कश्मीर से भी ज्यादा खराब है.
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, ममता दीदी ने कहा है कि देश की राजनीति को महिलाएं बदल देंगी. मुझे विश्वास है कि ऐसा होगा. मणिपुर और देश की महिलाओं ने निर्णय लिया है कि ये सरकार बदलनी चाहिए.
राष्ट्रपति के बयान न देने पर बोले राउत
बीजेपी पर हमला बोलते हुए राउत ने कहा, मणिपुर की घटना से कोई राजनीतिक फायदा नहीं होने वाला है, इसलिए बीजेपी चुप है. उन्होंने राष्ट्रपति की ओर से बयान न आने पर भी सवाल उठाया और कहा, महिला राष्ट्रपति होने के बावजूद मणिपुर मे महिलाओ की नग्न परेड हो जाती है लेकिन उनके तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही कोई बयान आया है.
घड़ियाली आंसू बहा रही बीजेपी- राउत
इसके पहले शुक्रवार (21 जुलाई) को राउत ने एएनआई से बातचीत में कहा था, यह एक गंभीर मुद्दा है कि मणिपुर हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चर्चा हो रही है लेकिन हमारी संसद में नहीं. आप मणिपुर की कानून-व्यवस्था के बारे में बात क्यों नहीं करते? निर्भया मामले में बीजेपी ने विपक्ष में रहते हुए तत्कालीन सरकार को हिला दिया था, लेकिन अब दो महिलाओं को नग्न कर घुमाया गया और वे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.
सामना में पीएम पर निशाना
मणिपुर हिंसा को लेकर उद्धव गुट की शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त निशाना साधा है. प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ को लेकर सामना में सवाल करते हुए लिखा गया है कि कश्मीर फाइल्स की तरह ही क्या अब बीजेपी मणिपुर फाइल्स बनाकर देखेगी? इसमें आगे कहा गया है कि मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाले वीडियो पर पीएम मोदी ने जो थोड़ा बहुत भी बोला वो मूल मुद्दे को भटकाने वाला है.