छत्तीसगढ़

मणिपुर हिंसा : नीचता तो वो है जो बीजेपी…, मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस के रिपोर्ट कार्ड को लेकर स्मृति ईरानी पर महुआ मोइत्रा का हमला

नईदिल्ली। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के मामले में देशभर में आक्रोश है. इसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. इसी बीच मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा में बयानबाजी शुरू हो गई है.

कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा को जिक्र कर एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया. इसमें उन्होंने लिखा कि स्मृति ईरानी का रिपोर्ट कार्ड है, जिसमें कि वो फेल साबित हुईं. इसमें पार्टी ने आगे लिखा कि मणिपुर हिंसा पर ईरानी चुप रहीं. महिलाओं से हुए यौन उत्पीड़न: महिलाओं की दुर्दशा के बारे में अनभिज्ञ! दो महीने उन्हें बाद होश आया. 

इसके जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ऐसी नीचता बहुत कम ही लोग कर पाते हैं- महिलाओं का स्कोर कार्ड रखना. जानबूझकर की गई अज्ञानता के उदाहरण बहुत कम हैं जो लगातार दिखते हैं. दोनों मोर्चों पर यानी नीचता और जानबूझकर की गई अज्ञानता में कांग्रेस ने अच्छा स्कोर किया है. वंशवाद अनुमति दे तो संसद में चर्चा करें.

महुआ मोइत्रा क्या बोलीं?

बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी के रिप्लाई पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि माफ करना ये नीचना नहीं है. नीचता तो वो है जो बीजेपी मणिपुर मामले में दूसरे राज्यों के फर्जी हमले की बात कहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी हमारी बहनों की जान जाने पर चुप्पी साध लेते हैं. उन्होंने आगे लिखा, ‘नीचता तो है जब आप हमारे पहलवानों की रक्षा नहीं कर पाते. आप डिक्शनरी खरीदें अगर मौनगुरु अनुमति दें.’

मामला क्या है?
भीड़ ने चार मई को एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी, जिसने कुछ लोगों को अपनी बहन से दुष्कर्म करने से रोकने की कोशिश की थी. प्राथमिकी के मुताबिक, इसके बाद दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और दूसरे लोगों के सामने ही उनका यौन उत्पीड़न किया गया.  मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद राज्य में भड़की हिंसा में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.