छत्तीसगढ़

INDW vs BANW: खराब अंपायरिंग पर भड़कीं हरमनप्रीत कौर! तीसरे वनडे के बाद लगाए गंभीर आरोप

नईदिल्ली : महिला क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. सीरीज का आखिरी मुकाबला टाई हो गया. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने खराब अंपायरिंग को लेकर नाराजगी जताई. हरमनप्रीत ने कहा कि वे कुछ फैसलों से खुश नहीं हैं. उन्होंने अंपायरिंग को बेहद खराब करार दिया. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे ढाका में खेला गया.

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ”मुझे लगता है कि हमें इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला है. क्रिकेट के अलावा बात करें तो यहा जिस तरह की अंपायरिंग हुई है, उसे देखकर चकित हूं. जब हम अगली बार आएंगे तो इस तरह की अंपायरिंग को लेकर पहले से ही तैयार रहेंगे. मैंने पहले भी कहा था कि यहां बहुत ही खराब अंपायरिंग हुई है. मैं कुछ फैसलों को लेकर खुश नहीं हूं.”

हरमनप्रीत ने बांग्लादेश क्रिकेट से भी नाराज दिखीं. उन्होंने मैच के बाद कहा, ”हमारे देश का हाई कमीशन भी यहां है, मुझे लगा आप उन्हें इनवाइट करेंगे. लेकिन कोई बात नहीं.” हरमनप्रीत ने बीसीसीआई की टीम को शुक्रिया कहा. 

गौरतलब है कि तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 225 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम भी 225 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए हरलीन देओल ने शानदार  बैटिंग की. उन्होंने 108 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए. हरलीन की इस पारी में 9 चौके शामिल रहे. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 33 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि वे भारत को जीत नहीं दिला सकीं. ओपनर स्मृति मंधाना ने 59 रन बनाए. स्मृति ने 85 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए. हरमनप्रीत ने 14 रनों का योगदान दिया.