छत्तीसगढ़

Watch: पाकिस्तान के खिलाफ रियान पराग ने लपका बेहतरीन कैच, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ

नईदिल्ली : रियान पराग ने भारत ए के लिए इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के फाइनल में अच्छी गेंदबाजी की. रियान ने पाकिस्तान ए के खिलाफ 2 विकेट झटके. उन्होंने इस मुकाबले में एक शानदार कैच भी लपका. इसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने रियान के कैच का वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की है. पाकिस्तान ए ने फाइनल में भारत ए को जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य दिया है.

दरअसल टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 352 रन बनाए. इस दौरान पाकिस्तान के लिए उमर यूसुफ नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 35 गेंदों में 35 रन बनाए और रियान पराग के ओवर में आउट हो गए. भारत के लिए 28वां ओवर रियान ने किया. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर उमर को फंसा दिया. उमर ने शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद पिच पर ही रह गई. पराग ने तेजी दिखाते हुए कैच ले लिया. पराग ने इसके बाद कासिम अकरम को जीरो पर आउट कर दिया. रियान के ओवर में कासिम का कैच हर्षित राणा ने लपका.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के लिए तैयब ताहिर ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 71 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए. साहिबजादा फरहान ने 62 गेंदों में 65 रन बनाए. सैम अयूब ने 51 गेंदों में 59 रन बनाए. कप्तान मोहम्मद हारिस महज 2 रन बनाकर आउट हुए. मुबासिर खान ने 35 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए रियान पराग ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. राज्यवर्धन ने 6 ओवरों में 48 रन देकर 2 विकेट लिए. हर्षित राणा ने 6 ओवरों में 51 रन देकर एक विकेट लिया. मानव सुथार और निशांत सिंधु को भी एक-एक सफलता हाथ लगी.