रबूपुरा । नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। रविवार को उसने खाना खाया और रोजमर्रा के काम भी निपटाए। वहीं, दूसरी ओर उसके घर पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ने से दोबारा एटीएस द्वारा पूछताछ की आशंका जताई जा रही है।
सीमा के मोबाइल की चैट रिकवर हो गई है। उसमें ट्रैवल एजेंट से बात मिली है। एजेंट से ही सीमा ने पासपोर्ट बनवाए थे। सूत्रों का दावा है कि मोबाइल में कोई संदिग्ध चैट नहीं मिली है। रविवार को सीमा ने लोगों से मुलाकात की। अन्य दिनों में सीमा की सुरक्षा के लिए घर पर दो पुलिसकर्मी मौजूद रहते थे।
सीमा को देखने दूरदराज से आए लोग
रविवार को अचानक पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ने से एटीएस द्वारा सीमा और सचिन से दोबारा पूछताछ की आशंका जताई जा रही है। वहीं, दूरदराज से सीमा को देखने के लिए आने वालों का तांता लगा रहा। मीडिया कर्मी भी सीमा से बात करने के लिए अपने कैमरों को लेकर उसके दरवाजे पर खड़े रहे।
संविधान के तहत हो न्याय हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला महामंत्री व करणी सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने सीमा के समर्थन में एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया है, जिसमें वह सीमा का समर्थन करते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में मुकेश ठाकुर ने कहा है कि कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए अनर्गल बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान लोकतांत्रिक देश है, जो कि संविधान से चलता है। बाबासाहेब भीम राव आंबेडकर के संविधान पर सबको भरोसा होना चाहिए। कई लोग राजपूत समाज के ठेकेदार बनकर सीमा के खिलाफ खड़े हो गए हैं। अगर सीमा दोषी पाई जाती है तो उसे जेल में रखा जाना चाहिए। अगर निर्दोष है तो हिंदुस्तान के व्यक्ति से शादी करने पर उसे नागरिकता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सचिन उसी मीणा जाति से ताल्लुक रखता है, जिस मीणा जाति ने हमेशा महाराणा प्रताप के कंधे से कंधा मिलाकर राजस्थान में मुगलों के खिलाफ उनका साथ दिया था।