छत्तीसगढ़

IND vs WI: बारिश की वजह से खेल रुकने पर कैसे वक्त गुजारते हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी? जहीर खान ने खोला राज

नईदिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. सोमवार को मुकाबले के पांचवें दिन खबर लिखने तक खेल बारिश की वजह से रुका रहा. वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रनों की जरूरत है. उसने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने कमेंट्री के दौरान खुलासा किया कि बारिश के दौरान भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में कैसे वक्त गुजारते हैं.

बारिश की वजह से खेल रुकने पर टीम इंडिया के खिलाड़ी अलग-अलग तरह से वक्त गुजराते हैं. जहीर ने अपने वक्त को याद करते हुए कहा, मैं खेल रुकने पर टेनिस या प्लास्टिक बॉल से क्रिकेट खेलता था. वीवीएस लक्ष्मण बारिश की वजह से खेल रुकने के दौरान नींद लेना पसंद करते थे. वे पॉवर नैप लिया करते थे. वहीं भारत के मौजूदा खिलाड़ी अलग-अलग तरह से वक्त गुजारते हैं. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी गाना सुनना भी पसंद करते हैं. कई क्रिकेटर्स चेस जैसे खेल भी खेल लेते हैं.

गौरतलब है कि रात 11.30 बजे तक खेल शुरू नहीं हो सका. बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि दूसरा सेशन भारतीय समय के अनुसार रात 10.45 बजे से 12.45 बजे तक के लिए रहेगा. लेकिन पहले सेशन के बाद दूसरे सेशन में भी खेल शुरू नहीं हो सका. इसके बाद रात 12.45 से 1.05 बजे तक टी-ब्रेक रहेगा. तीसरे सेशन की शुरुआत रात 1.05 बजे से सुबह 3 बजे तक रहेगा. अगर बारिश की वजह से खेल शुरू नहीं हुआ तो मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकल सकेगा. ऐसी स्थिति में सीरीज भारत के नाम होगा. भारत ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी.