छत्तीसगढ़

IND vs WI: वनडे में लगातार फेल हो रहे SKY, पिछली 16 पारियों से अर्धशतक नहीं, क्या विश्व कप टीम में मिलेगी जगह?

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव फेल रहे। 115 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को उनसे काफी उम्मीदें थीं। कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने बैटिंग स्ट्रेंथ का पता लगाने के लिए विराट कोहली की जगह तीसरे नंबर पर सूर्या को भेजा, लेकिन वह बस 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज की बॉलिंग लाइन अप के सामने सूर्यकुमार को रन बनाने में दिक्कत हो रही थी।

जिन शॉट्स ने टी20 में सफलता दिलाई, वनडे में उसी से हो रहे फेल

ODI World Cup 2023: Suryakumar Yadav Performance in ODI Cricket Know Full Stats Batting Average

सूर्यकुमार यादव – फोटो : सोशल मीडिया 

विंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में वह एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। सूर्या ने 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन की पारी खेली। वनडे में यह उनके साथ कुछ नया नहीं है। वह इस फॉर्मेट में पहले भी गलत शॉट खेलते हुए कई बार आउट हो चुके हैं। जिन शॉट्स ने उन्हें टी20 में सफलता दिलाई है, उसी को वनडे में दोहराने के चक्कर में कई बार सूर्या अपना विकेट गंवा चुके हैं।

हालांकि, इसके बावजूद उन्हें वनडे में लगातार मौके दिए जा रहे हैं। हालांकि, इस फॉर्म को देखते हुए उनका आगामी वनडे विश्व कप में खेलने पर संशय की स्थिति पैदा हो गई है। वर्ल्ड कप के लिए उनके सेलेक्शन पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। आइए जानते हैं…

सूर्यकुमार का वनडे करियर

ODI World Cup 2023: Suryakumar Yadav Performance in ODI Cricket Know Full Stats Batting Average

सूर्यकुमार यादव – फोटो : bcci 

सूर्यकुमार के वनडे करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 24 वनडे की 22 पारियों में 23.79 की औसत और 100.67 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। 64 रन उनका हाईएस्ट स्कोर है। वहीं, टी20 में उनका औसत और स्ट्राइक रेट वनडे से बेहतर है। 48 टी20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्या ने 46.53 की औसत और 175.76 के स्ट्राइक रेट से 1675 रन बनाए हैं। इनमें तीन शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 में 117 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है। यहां तक कि आईपीएल में भी सूर्या का औसत 31.85 का है, जो कि वनडे से बेहतर है।

पिछली 16 पारियों से अर्धशतक नहीं

ODI World Cup 2023: Suryakumar Yadav Performance in ODI Cricket Know Full Stats Batting Average

सूर्यकुमार यादव – फोटो : सोशल मीडिया 

सूर्यकुमार वनडे में पिछली 16 पारियों से अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। वनडे में पिछला अर्धशतक उन्होंने नौ फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में लगाया था। इसके बाद से वह इस फॉर्मेट रन बनाने के लिए जूझते दिखे हैं। उनकी पिछली 16 पारियां इस प्रकार हैं- 19, 0, 0, 0, 14, 31, 4, 6, 34*, 4, 8, 9, 13, 16, 27, 6 रन। सूर्यकुमार के इसी फॉर्म की वजह से उनका आगामी वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाना मुश्किल माना जा रहा है। चयनकर्ता 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड चुनेंगे, जिसमें पहले से ही कई ऐसे विकल्प हैं, जिन्हें सूर्यकुमार की वजह से जगह नहीं मिल पा रही है। 

सैमसन को नहीं मिल पा रहा मौका

ODI World Cup 2023: Suryakumar Yadav Performance in ODI Cricket Know Full Stats Batting Average

सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन – फोटो : सोशल मीडिया 

संजू सैमसन उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें सूर्यकुमार के चौथे नंबर पर खेलने की वजह से प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल पा रही है। सैमसन पिछले काफी समय से बेंच पर बैठे हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी के बाद सूर्यकुमार का इस टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से ही सूर्या को वनडे में मौका मिल रहा था। अब वह और केएल राहुल दोनों लगभग फिट हो चुके हैं और वापसी के लिए तैयार हैं।

भारत के पास पहले से ही बल्लेबाजी में कई विकल्प हैं। इनमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, संजू सैमसन शामिल हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी के विकल्प हैं। ऐसे में सूर्यकुमार का मेन स्क्वॉड में जगह बना पाना मुश्किल होगा। उनकी फॉर्म की वजह से उन्हें स्टैंडबाय में रखा जा सकता है।

सैमसन का वनडे करियर

ODI World Cup 2023: Suryakumar Yadav Performance in ODI Cricket Know Full Stats Batting Average

संजू सैमसन – फोटो : सोशल मीडिया 

हालांकि, यह देखने वाली बात होगी, क्योंकि भारत को वर्ल्ड कप से पहले अभी कम से कम 11 वनडे खेलने हैं। इनमें वेस्टइंडीज के खिलाफ दो वनडे के अलावा एशिया कप में ज्यादा से ज्यादा छह मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज शामिल है। ये देखने वाली बात होगी कि चयनकर्ता लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार को टीम में चुनने का फैसला कब तक करते हैं। सैमसन को अब तक मौका नहीं मिला है, जिनका वनडे में बैटिंग एवरेज सूर्यकुमार से कहीं बेहतर है।

सैमसन ने 11 वनडे में 66 की औसत और 104.76 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं। इनमें दो अर्धशतक शामिल है। सैमसन जरूरत पड़ने पर स्ट्राइक रोटेट करने और कभी भी गियर बदलने में माहिर हैं। टीम मैनेजमेंट अगर सही समय पर सही फैसला नहीं लेता है और प्रयोग करना जारी रखता है तो यह फैसला टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में भारी पड़ सकता है। 

2023 विश्व कप में भारत का शेड्यूल

ODI World Cup 2023: Suryakumar Yadav Performance in ODI Cricket Know Full Stats Batting Average

भारतीय टीम – फोटो : सोशल मीडिया 

वनडे विश्व कप की शुरुआत पांच अक्तूबर से इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच से हो रही है। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारत का ग्रुप राउंड में पाकिस्तान से 15 अक्तूबर को महामुकाबला होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप में भारत के मैच

तारीखखिलाफजगह
8 अक्तूबरऑस्ट्रेलियाचेन्नई
11 अक्तूबरअफगानिस्तानदिल्ली
15 अक्तूबरपाकिस्तानअहमदाबाद
19 अक्तूबरबांग्लादेशपुणे
22 अक्तूबरन्यूजीलैंडधर्मशाला
29 अक्तूबरइंग्लैंडलखनऊ
2 नवंबरश्रीलंकामुंबई
5 नवंबरदक्षिण अफ्रीकाकोलकाता
11 नवंबरनीदरलैंडबेंगलुरु
15 नवंबरसेमीफाइनल-1मुंबई
16 नवंबरसेमीफाइनल-2कोलकाता
19 नवंबरफाइनलअहमदाबाद